सरसीवा – श्री शिवमहापुराण का कथा आचार्य पं. युवराज पाण्डे के श्रीमुख से ग्राम सकरापाली में कथा चल रहा है। जो 10 अप्रैल से प्रारम्भ हुआ है। और 16 अप्रैल तक चलेगा। आस – पास के गाँव वाले शिवपुराण कथा सुनने सकरापाली पहुँच रहे है। शिवपुराण संगीतमय है। कथा में सती माता क़ी अग्नि दाह हो गया है। यही कथा पंचम दिवस को सुनाया गया। शिव भक्त के लिए श्री शिवमहापुराण कथा सकरापाली में पहली बार आयोजन किया गया है , लम्बे समय से ग्रामीण क्षेत्र में शिवमहापुराण कथा शिव भक्तों को सुनने का मौका नहीं मिला था। आचार्य पं . युवराज पाण्डे शिवमहापुराण कथा के साथ साथ जसगीत भी गाते है। यही शिवभक्तों के लिए आकर्षक बना हुआ है कथा स्थल में। श्री महापुराण कथा संगीतमय है। श्री महापुराण कथा स्वर्गीय प्यारे लाल साहू जी के स्मृति में आयोजन सकरापाली निवासी साहू परिवार द्वारा किया गया है।