Home Blog राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत् ग्राफ्टेड़ टमाटर फसल से गणेश राम...

राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत् ग्राफ्टेड़ टमाटर फसल से गणेश राम भगत की आमदनी में हुई वृद्धि

0

Ganesh Ram Bhagat’s income increased due to grafted tomato crop under National Horticulture Mission Scheme

मुख्यमंत्री विष्णु के सुशासन में लोगों को मिल रहा शासकीय योजनाओं का लाभ

Ro.No - 13207/159

3 लाख 60 हजार से अधिक का हुआ आर्थिक लाभ

रायपुर / हर व्यक्ति का इच्छा होती है कि वह अच्छी आमदनी प्राप्त कर सुख-सुविधा के साथ जीवन यापन कर अपने परिवार का अच्छे से परवरिश कर सके। इसके लिए वह हर संभव प्रसास करता है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, इन योजनाओं का लाभ यहां के निवासी उठा रहे हैं।

इस कड़ी में फरसाबहार विकासखण्ड के ग्राम बनगांव निवासी कृषक श्री गणेश राम भगत को उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत ग्राफ्टेड़ टमाटर फसल लगाने का मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

श्री गणेश राम भगत ने वर्ष 2024-25 के रबी फसल में 0.800 हेक्टर में उन्नत तकनीक को अपनाते हुऐ ड्रिप सिंचाई सुविधा के साथ मल्चिंग लगाकर ग्राफ्टेड़ टमाटर की फसल लगाई, इस दौरान उन्होंने टमाटर के फसल पर अपना ध्यान केन्द्रित किया। कृषक को 0.800 हेक्टर में लगे ग्राफ्टेड़ टमाटर फसल से 60 क्विंटल उत्पादन प्राप्त हुआ। 6000 प्रति क्विंटल की दर से 360000 रुपये की आर्थिक लाभ प्राप्त हुई।

कृषक श्री गणेश राम भगत का कहना हैं कि, यह सब उद्यानिकी विभाग से प्राप्त सहयोग और अधिकारी-कर्मचारियों से समय-समय पर मिलते रहने वाले मार्गदर्शन से संभव हो पाया है। हालांकि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि किसान की सफलता में उनकी स्वयं की मेहनत एवं लगन भी शामिल हैं। कृषक श्री गणेश राम भगत एक मेहनती किसान हैं। उन्होंने खेती की उन्नत तकनीक को अपनाया जिससे उन्हें पहले से अधिक उत्पादन प्राप्त होने लगा, उनकी इस सफलता को देखते हुऐ अगल-बगल के किसान तथा आस पास के अन्य ग्रामों के किसान भी खेती की उन्नत तकनीक का उपयोग कर खेती कर रहे हैं तथा उद्यानिकी विभाग से जुड़कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here