Home Blog जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा 24 जनवरी को जीएसटी और इनकम टैक्स सेमिनार

जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा 24 जनवरी को जीएसटी और इनकम टैक्स सेमिनार

0

GST and Income Tax Seminar on 24th January by JCI Raigarh City

शहर के जानी-मानी सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा शीघ्र ही निशुल्क जीएसटी और इनकम टैक्स सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है । संस्था द्वारा इस सेमिनार को करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि व्यापारी बंधुओ के मन से जीएसटी एवं इनकम टैक्स संबंधी सभी भ्रांतियों को दूर किया जा सके । आज एक आम व्यापारी के मन में जीएसटी एवं इनकम टैक्स के संबंध में पूर्ण एवं सही जानकारी नहीं होने की वजह से अनेक प्रकार की की भ्रांतियां रहती है । संस्था द्वारा सभी व्यापारी बंधुओ से यह अपील किया जाता है कि वे वे इस सेमिनार का पूरा लाभ उठाएं एवं अपने सभी भ्रांतियां को दूर करें । यह सेमिनार दुल्हन साड़ी शोरूम 24 जनवरी बुधवार सुबह 11:00 बजे पैलेस रोड गांधी चौक के पास आयोजित किया जा रहा है । इस सेमिनार में जीएसटी संबंधित पूरी जानकारी जेसी C.A. अमित अग्रवाल जी देंगे और इनकम टैक्स की जानकारी C.A. रवि अग्रवाल जी देंगे । इसमें जीएसटी एवं इनकम टैक्स से संबंधित विशेषज्ञों द्वारा उन्हें पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी,जिसमें वह इन विशेषज्ञों से प्रश्न पूछ कर भी अपनी जिज्ञासा का समाधान कर सकते हैं । इस वर्ष के ट्रेनिंग के वाइस प्रेसिडेंट जेसी आकाश अग्रवाल (दुल्हन साड़ी) एवं डायरेक्टर ट्रेनिंग जेसी मुकुंद जैन, जेसीआई के जोन ट्रेनर जेसी मुकेश बजाज द्वारा विशेष रूप से यह प्रयास किया जा रहा है कि समाज के सभी लोगों को संस्था के माध्यम से अनेक प्रकार की ट्रेनिंग निशुल्क प्रदान की जा सके जिससे कि समाज के अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो सके । उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पी.आर. मार्केटिंग के डायरेक्टर जेसी सुमन दत्ता ने दी ।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here