Home छत्तीसगढ़ प्रदेश देवांगन समाज के अध्यक्ष प्रत्याशी पहुॅचे मुंगेली, समाज के युवाओं में...

प्रदेश देवांगन समाज के अध्यक्ष प्रत्याशी पहुॅचे मुंगेली, समाज के युवाओं में भरा जोश

0

मुंगेली जिला से हरजीत कुमार भास्कर की रिपोर्ट

 

Ro No - 13028/44

मुंगेली – प्रदेश स्तरीय देवांगन समाज के चुनाव 04 फरवरी 2024 को जिला धमतरी में सम्पन्न होगा। इस हेतु आज प्रदेश देवांगन समाज के अध्यक्ष प्रत्याशी प्रदीप देवांगन जिला जगदलपुर से मुंगेली जिला पहुॅचे और समाज को मजबूती के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की बात कहीं। इस दौरान मुंगेली देवांगन समाज के लोगों द्वारा प्रदेश स्तरीय प्रत्याशी अध्यक्ष सहित महासचिव प्रत्याशी परस देवांगन, मनोहर देवांगन, रवि देवांगन, कार्यकारिणी सदस्य अमरनाथ देवांगन को माल्यार्पण पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत करते हुए अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुंगेली देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन, श्याम देवांगन, दुर्गेश देवांगन, सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन सहित युवाओं की टोली मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत समाज की कुल देवी माता परमेश्वरी की छायाप्रति के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पूजा अर्चना कर सभी ने माॅ के प्रति शीश झुकाकर समाज की सुख शांति और खुशहाली की कामना की।

प्रदेश देवांगन समाज के अध्यक्ष प्रत्याशी प्रदीप देवांगन ने बताया कि प्रदेश देवांगन कल्याण समाज पंजीयन क्रमांक 2338 के चुनाव जिला धमतरी देवांगन समाज के सामाजिक भवन दानीटोला में कुल 19 पद के लिए 39 प्रत्याशी ने अपना नामांकन फार्म भरा है। जिसमें छत्तीसगढ़ देवांगन समाज से 2451 लोगों द्वारा अपना मत का उपयोग करेंगे। जिसका परिणाम 04 फरवरी दिन रविवार को चुनाव सम्पन्न होने पश्चात् चुनाव परिणाम की घोषणा होगा। इस दौरान प्रदेश देवांगन समाज के अध्यक्ष प्रत्याशी देवांगन ने मुंगेली माता परमेश्वरी महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि महोत्सव मुंगेली जिले ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश देवांगन समाज में मुंगेली अव्वल रहा है और युवाओं में संगठित एवं एकता व भाईचारा सिर्फ मुंगेली के देवांगन समाज में ही दिखता है। जिसके लिए पूरे मुंगेली देवांगन समाज को बधाई व शुभकामनाएं दिया। इस दौरान उन्होने कहा कि देवांगन समाज अन्य समाज के अपेक्षा हमारे समाज पिछडे हुए है। समाज के लोग पूर्वजों द्वारा चली आ रही परम्परा कपड़े बिनने (बुनकर) की काम को लोग भूल जा रहे है। इसे जीवित व संजोय के रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए हमें जागरूक होना पडे़गा। उन्होने समाज के लोगों से कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुॅचना और उन्हे लाभ दिलाना हमारी जिम्मेदारी है। ताकि हमारे समाज विकास की दिशा में आगे बढ़े और समाज के नाम रोशन हो। इस दौरान पारस देवांगन ने जय देवांगन जय महाजन के नारा लगाते हुए युवाओं में जोश एवं उत्साहित किया। उन्होने बताया कि जागो देवांगन, जागो महाजन के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को जगाने व समाज के मुख्य धारा में जोड़ने के काम किया जा रहा है। समाज के युवाओं समाज के दर्पण होते है। समाज के युवा ही समाज को आगे बढ़ाने में विशेष योगदान होता है। मनोहर देवांगन ने समाज के युवाओं को समाज में रहकर समाज की रीतिरिवाजों के अनुसार काम कर समाजिक एकता का आलख जगाने की बात कहीं। इस दौरान मुंगेली समाज अध्यक्ष आनंद देवांगन ने प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अमरनाथ देवांगन को मौका देकर देवांगन समाज मुंगेली का मान बढ़ाया है। इस हेतु सभी प्रदेश स्तरीय समाज के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आगामी चुनाव में चुनावी लिस्ट में संख्या बढ़ाने की आग्रह किया। इस अवसर पर शत्रुहन देवांगन, विष्णु देवांगन, जलेश देवांगन, अजय देवांगन, जगदीश देवांगन, द्वय अनिल, बलराम, नानू, तिरथराम, विनय, धनराज, ओमकार, बंटी, गोलू, रजक, कार्तिक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि जिला जगदलपुर से प्रदीप देवांगन, राजधानी रायपुर से महेश देवांगन और जिला बेमेतरा से राजू देवांगन अध्यक्ष पद के लिए नामांकन फार्म भरा है। इसी तरह पोषण लाल देवांगन पसौद, चम्पा लाल देवांगन रायपुर, महेंद्र देवांगन कोरबा, मनोज देवांगन बिलासपुर, तमिन्द्र देवांगन चांपा, प्रेम चंद देवांगन भिलाई, विमल देवांगन कटंगी और अमृत लाल देवांगन चारामा से उपाध्यक्ष के लिए नामांकन फार्म दाखिल किया है। परस राम देवांगन भाटापारा तरेंगा, जगदीश देवांगन जिला धमतरी से महासचिव, वेद लाल देवांगन बालोद, नरेंद्र देवांगन कवर्धा कोषाध्यक्ष, गजेन्द्र देवांगन रायपुर, श्रीमती रेणु देवांगन रायपुर, भारत देवांगन कोण्डागांव, कूशदेव देवांगन नारायणपुर, हरीश देवांगन धमतरी, रोशन देवांगन फिंगेश्वर, त्रिलोक देवांगन बिलाईगढ़, हरीश देवांगन सरंगपाल से सहसचिव और राजेंद्र देवांगन नयापारा, ईश्वर देवांगन केरा, अमर नाथ मुंगेली, धरमू राम देवांगन गरियाबंद, अनिल देवांगन थनौद दुर्ग, भरत देवांगन चांपा, विनय कुमार देवांगन सेमरा, पुरूषोत्तम देवांगन बिरगांव, कुंजी लाल देवांगन बिर्रा, कृष्णा देवांगन चांपा, आनंद देवांगन कोरबा, शरद देवांगन रायपुर, राकेश देवांगन बिलासपुर, होरी लाल देवांगन बिरगांव, श्रीमती मोहिनी देवांगन बालोद, देवेन्द्र देवांगन जगदलपुर कार्यकारीणी सदस्य के लिए नामांकन फार्म भरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here