रायपुर (विश्व परिवार)। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार प्रत्येक माह स्ट्रांग रूम में रखे गए निर्वाचन सामग्रियों तथा ई.व्ही.एम. मशीनों का सत्यापन राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ किया जाता है । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई गई है। उन्होंने ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पैट मशीनों की संख्यात्मक जानकारी लेते हुए सी.सी.टी.वी. कैमरा एवं अग्निशमन व्यवस्था सहित सुरक्षा गार्डों की ड्यूटी का अवलोकन किया। स्ट्रांग रूम निरीक्षण का भली-भांति दस्तावेजीकरण हेतु निरीक्षण में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा निरीक्षण तिथि का उल्लेख करते हुए पंजी का संधारण किया गया।