Home छत्तीसगढ़ डाक्टर राहुल ने छात्रों व बच्चों के बीच किया ध्वजारोहण

डाक्टर राहुल ने छात्रों व बच्चों के बीच किया ध्वजारोहण

0

 

MCB से भगवान दास की रिपोर्ट
मनेन्द्रगढ़। गणतंत्र दिवस के मौके पर चिकित्सक व समाजसेवी डाक्टर राहुल तिवारी ने अलग अलग जगहों पर ध्वजारोहण किया। डाक्टर तिवारी ने झगराखांड स्थित मारिया स्कूल में ध्वजारोहण किया। इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। डाक्टर राहुल तिवारी ने इस दौरान बच्चों को पुरस्कृत भी किया। डाक्टर राहुल तिवारी ने इस अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा, कि आज के ये बच्चे ही कल के विकसित भारत की नींव है। इन्हीं बच्चों की बदौलत ही हमारा भारत ही विकसित भारत बनेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनो को आज के बच्चे ही 2047 में साकार करेंगे। डाक्टर राहुल इस अवसर पर बच्चों से मन लगाकर पढ़ाने की अपील की। मारिया स्कूल में ध्वजारोहण करने के बाद डाक्टर राहुल तिवारी चैनपुर स्थित कृष्णा आईटीआई पहुंचे वहां उन्होंने झंडारोहण किया। इस अवसर पर आईटीआई के छात्रों से संवाद करते हुए तकनीकी शिक्षा की महत्वता को बतलाया और तकनीकी शिक्षा के माध्यम से रोजगार के नए नए अवसर शुरू करने को लेकर बाते कही। सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास विषय पर अपने विचार छात्रों से साझा करते हुए इसे आत्मसात करने की बात कही।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here