Home Blog खरसिया पुलिस ने अंजोरीपाली मेन रोड पर काटपत्ती जुआ खेल रहे पांच...

खरसिया पुलिस ने अंजोरीपाली मेन रोड पर काटपत्ती जुआ खेल रहे पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार….

0

Kharsia police arrested five accused who were gambling at Anjoripali main road.

● जुआरियों से ₹26,000 जप्त….

RO NO - 12784/140

रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर कल दिनांक 28/01/2024 के शाम थाना खरसिया और चौकी खरसिया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम अंजोरीपाली नहरपार मेन रोड किनारे जुआ की सूचना पर रेड कार्यवाही कर 5 जुआरियों को पकड़ा गया है ।

पुलिस को सूचना मिली थी कि नहरपार मेन रोड पर आसपास गांव के लोग इकट्ठे होकर काट पत्ती नामक जुआ खेलते हैं, आज शाम भी कुछ लोगों को जुआ खेलते देखा गया है । एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर थाना खरसिया और चौकी खरसिया की संयुक्त टीम बनाकर जुआ रेड कार्यवाही किया गया । जहां दो जुआ फड से पुलिस ने गंगाधर राठौर, राजेश्वर उर्फ राजेश राठौर, कन्हैया राठौर, सुरेश टंडन, अच्छे दास महंत को जुआ खेलते पकड़ा जिनके पास और जुआ फाड़ से 26,000 रुपए नगद और दो ताश की गड्डी और प्लास्टिक बोरी (बिछौना) जप्त कर आरोपियों पर चौकी खरसिया (थाना खरसिया) में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत कार्यवाही किया गया है । जुआ रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, चौकी प्रभारी खरसिया निरीक्षक सौरभ द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक पृथ्वीराज मोहंती, प्रधान आरक्षक शंकर सिंह क्षत्री, आरक्षक विशोप सिंह, प्रदीप तिवारी, साविल चन्द्रा, मुकेश यादव, सिदार सिंह शामिल थे ।

जुआ फड पर पकड़े गये आरोपी-
(1) गंगाधर राठौर पिता रामकृष्ण राठौर उम्र 24 साल
(2) राजेश्वर उर्फ राजेश राठौर पिता देव कुमार राठौर उम्र 37 साल
(3) कन्हैया राठौर पिता रामकृष्ण राठौर उम्र 37 साल तीनों निवासी पुरानी बस्ती खरसिया
(4) सुरेश कुमार टंडन पिता सुखचैन टंडन उम्र 50 साल निवासी फगुराम भदरी चौक मोहल्ला थाना डभरा जिला सक्ती
(5) अच्छे दास महंत पिता समय दास महंत उम्र 26 साल निवासी तिलईभाठा फगुराम थाना डभरा जिला सक्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here