Home Blog सीएम आवास पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,गवर्नर हाउस और ईडी कार्यालय के आसपास...

सीएम आवास पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,गवर्नर हाउस और ईडी कार्यालय के आसपास धारा 144 लागू ,बीजेपी ने किया इनाम का ऐलान

0

Chief Minister Hemant Soren reached CM residence, Section 144 imposed around Governor House and ED office, BJP announced reward.

रांची. सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर झारखंड की राजधानी रांची से आ रही है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सीएम आवास पहुंच चुके हैं. वो कब और कैसे पहुंचे इसको लेकर अभी तक कुछ साफ जानकारी सामने नहीं आई है.सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई के बाद प्रदेश की सर्द फिजा गरमा गयी है. राजधानी में लगातार हो रही राजनीतिक गतिविधियों के बीच प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है, साथ ही रांची में धारा 144 लागू कर दी गयी है. मुख्यमंत्री आवास, गवर्नर हाउस और प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के परिसर के 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा 144 की दी गई है. इसके साथ ही निर्देश दिया गया है कि धारा 144 सोमवार सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लागू रहेगी.

Ro No - 13028/44

वहीं, एक और बड़ी खबर यह है कि झामुमो कार्यकर्ताओं का राजभवन मार्च और घेराव कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि आज झामुमो कार्यकर्ताओं का बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से राजभवन घेराव और मार्च की थी तैयारी और इसके लिए आह्वान किया गया था कि कार्यकर्ता पहुंचें. लेकिन, अब यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम सीएम सोरेन को 10 बार समन कर चुकी है और उनसे पूछताछ करना चाहती है. उनसे पूछताछ भी हो चुकी है, लेकिन ईडी फिर पूछताछ करना चाहती है. वहीं बीते 27 जनवरी के दोपहर बात से ही मुख्यमंत्री सामने नहीं आए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री के द्वारा ईडी को एक मेल भेजा गया है जिसमें 31 जनवरी को पेश होने की बात कही गई है.

अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर द्वारा जारी किए गए निर्देश पत्र में मुख्यमंत्री आवास की चारदीवारी से 100 मीटर की परिधि, राजभवन की चारदीवारी के 100 मीटर की परिधि और प्रवर्तन निदेशालय डोरंडा रांची के कार्यालय से 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लगा दिया गया है. जारी किए गए पत्र में धरना-प्रदर्शन, घेराव, जुलूस, आमसभा का आयोजन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही बंदूक, राइफल, रिवॉल्वर, पिस्टल, बम, बारूद आदि असलहे निकालने और चलाने पर पूरे तौर पर प्रतिबंध है. इतना ही नहीं रांची के विभिन्न चौक चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस की तैनाती भी की गई है.

बीजेपी ने 11,000 रुपये इनाम की घोषणा की

हेमंत सोरेन के ‘लापता’ होने की खबर के बीच बीजेपी की ओर से इनाम की घोषणा की गई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ‘एक्स’ पर लिखा- ‘हमारे राज्य के मुख्यमंत्री केंद्रीय एजेसियों के डर के मारे पिछले 40 घंटे से लोकलाज त्याग कर लापता हैं और चेहरा छिपाकर भागे-भागे फिर रहे हैं। यह न सिर्फ मुख्यमंत्री की निजी सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता की सुरक्षा, इज्जत, मान सम्मान भी खतरे में है। जो कोई बिना विलंब हमारे इस ‘होनहार’ मुख्यमंत्री को सकुशल खोजकर लाएगा, उसे मेरी तरफ से 11 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here