Home Blog चक्रधरनगर पुलिस ने ग्राम भगोरा जंगल में छापामार कार्यवाही कर 12 ड्रम...

चक्रधरनगर पुलिस ने ग्राम भगोरा जंगल में छापामार कार्यवाही कर 12 ड्रम महुआ सड़वा किया नष्ट….

0

Chakradharnagar police conducted raid in village Bhagora forest and destroyed 12 drums of rotten Mahua….

रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 01/02/2024 को सुबह भोर में चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में चक्रधरनगर पुलिस की टीम द्वारा ग्राम भगोरा के जंगल में अवैध शराब बनाने की सूचना पर छापामार कार्यवाही किया गया । थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि भगोरा के जंगल नाला किनारे अवैध शराब महुआ बनाने ड्रुम में काफी मात्रा में महुआ सड़वा (पाश) रखा हुआ है । जानकारी पर पुलिस टीम आज सुबह स्थानीय ग्रामीणों को साथ लेकर जंगल में नाला किनारे शराब बनाने के स्थान पर छापामार कार्यवाही किया गया गया । शराब बनाने वाले मौके से भाग गये थे, जहां करीब 12 ड्रम में शराब बनाने रखे हुए महुआ सड़वा को पुलिस टीम ने नष्ट किया । थाना प्रभारी द्वारा गांव में मुनादी कराकर अवैध शराब बेचने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी गई है तथा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को किसी भी अवैधानिक गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस को देने कहा गया है । शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के साथ प्रधान आरक्षक रवि साय, आरक्षक अभय यादव, चंद्र कुमार बंजारे और शांति मिरी शामिल थे ।

RO NO - 12784/140

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here