Home छत्तीसगढ़ पुसौर तहसील के 5 राजस्व मंडलों में जन समस्या निवारण शिविर

पुसौर तहसील के 5 राजस्व मंडलों में जन समस्या निवारण शिविर

0

पुसौरः
जिला प्रषासन के निर्देषानुसार पुसौर तहसीलदार षिवम पाण्डेय एव ंनायब तहसीलदार पंकज मिश्रा द्वारा क्षेत्र के 5 राजस्व मंडलों में राजस्व से जुडे समस्याओं का षिविर आयोजन हुआ पुसौर राजस्व मंडल में आर आई नुतन पेंकरा, कोडातराई राजस्व मंडल में आर आई जयश्री केसरवानी, छातामुरा एवं बडेभंडार राजस्व मंडल में आर आई उमा नायक तथा नेतनागर राजस्व मंडल में आर आई राम बहादुर के नेतृत्व षिविर आयोजित हुये जिसमें संबंधित पटवारी गण भी मौजुद रहे। जानकारी के मुताविक खसरा बी-1 वितरण, किसान किताब वितरण डायवर्सन आवेदन, वृक्ष कटाई आवेदन, फौति नामांतरण, अविवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा, सीमांकन सहित अन्य प्रकरण को लेकर उपरोक्त राजस्व मंडलों में षिविर आयोजित हुये। जारी बिन्दु के आधार पर प्रत्येक षिविरों में आये प्रकरणों का निपटारा किया वहीं वहां अन्य राजस्व प्रकरणों का भी निपटारा किया जाकर दस्तावेज मुहैया कराया गया। इसमें पुसौर मंडल में जाति निवास व नक्षा दुरूस्ती के कुल 22 प्रकरण रहे जिनका निपटारा किया गया। छातामुरा में इसी तरह 10 प्रकरण, बडेभंडार 12 प्रकरण, कोडातराई 20 प्रकरण, नेतनागर 9 प्रकरण इस प्रकार कुल 32 प्रकरणों का निपटारा किया गया। उल्लेखनीय है राजस्व मंडलों में षिविर होने के बाद रविवार को तहसील स्तर पर षिविर आयोजित होंगे और इसके बाद जिला स्तर पर भी इसी तरह का आयोजन होगा। तहसीलदार षिवम पाण्डेय ने अपने हल्का पटवारियों से आगाह किया है कि मुनादी के जरिये इस तथ्य को अपने अपने क्षेत्र के लोगों को अवगत कराये ताकि वे अपने राजस्व से जुडे समस्याओं का षिविर में आकर निजात पायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here