Home छत्तीसगढ़ गृहमंत्री के आदेश का माखौल, आबकारी विभाग के नाक के नीचे ढ़ाबा...

गृहमंत्री के आदेश का माखौल, आबकारी विभाग के नाक के नीचे ढ़ाबा में अवैध शराब की बिक्री

0

 

कान्हा तिवारी
जांजगीर चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के आबकारी अधिकारियों द्वारा गृह मंत्री के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।आबकारी विभाग को सिर्फ अधिक‌ राजस्व से मतलब है। शराब कहां बिक रही है कौन बेच रहा है इससे उसका दूर- दूर तक कोई वास्ता नहीं है। ऐसा ही कुछ इन दिनों जांजगीर जिले में चल रहा है।
जिले के एक दो नहीं बल्कि अधिकांश ढाबे में डिमांड के हिसाब से शराब मिल ही जाएगी। शराब की सप्लाई से लेकर ब्रिकी तक का जिम्मा अबकारी विभाग का है मगर विभाग शुतुरमुर्ग बनकर आंख मूंदे हुए है अब इंतजार है तो सिर्फ पुलिस कार्रवाई का ।

Ro No - 13028/44

जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर रोड़ा ढाबा स्थित है जहां ढाबे में लोगों को खाना के साथ शराब परोसा जाता है। यह ढाबा बिलासपुर जांजगीर नेशनल हाईवे तिलाई के पास स्थित है। जहां बेखौप होकर खुले आम लोगों को शराब पीने के लिए जगह दी जाती है। हालाकि अबकारी मामले में कार्रवाई करने का अधिकार पुलिस को भी है मगर पूरी जवाब देही अबकारी विभाग की बनती है। अबकारी विभाग के अधिकारी ऐसी शिकायों को अनदेखा करते है।

गृह मंत्री ने अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई के दिए थे आदेश-

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा था कि अवैध नशे के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। अबकारी विभाग को पुलिस की तर्ज पर अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करनें का अधिकार है। मगर अपने दायित्वों से बचने के लिए हमेशा विभाग पुलिस की कार्रवाई का इंतजार करता है। विभाग की मौन सहमति के बाद लाखों के अवैध शराब जिले के ढाबे में खुले तौर पर बिक रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here