भक्तगणों के लिए सुबह शाम भोजन की भी व्यवस्था
बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जिले के भोपालपटनम ब्लॉक का आधार क्षेत्र ग्राम पंचायत तिमेड़ में 7 फरवरी से 9 फरवरी तक होगादेवी समक्का-सरक्का जात्रा । जात्रा के बारे में जब हमने मुख्य पुजारी से बात कि तो उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों से तिमेड़ में देवी सम्मक्का सरक्का यात्रा हो रहा है। जिसमें तेलंगाना , महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के अलावा बीजापुर जिले के 20 से 30 गांव के आस्था रखने वाले लोग शामिल होते हैं। बड़ी तादाद में भक्तगण भी पहुंचते हैं जिसे लेकर इस वर्ष भी पूरी तैयारीयां किया गया समिति के द्वारा वही आने वाले भक्तों के लिए भोजन की व्यवस्था सुबह-शाम के लिए कराया गया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए सूचना भी दिया गया। जिसमें आने वाले सभी भक्तगणों को लेकर पूर्ण तैयारीयां हुई, आपको बता दे की इस बार 700 सौ से ज्यादा जात्रा के लिए प्रचार प्रसार कार्ड बांटे गए जिले भर व अन्य राज्यों में हर बार की तरह इस बार बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचने की बात कहा जा रहा है। वही तिमेड जो है आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, की सीमा से लगा हुआ आंध्र प्रदेश तेलंगाना से लगे होने की वजह से तेलुगु भाषी लोग ज्यादातर रहते हैं। आदिवासीयों के साथ भक्तगण दूवारा देवी मेडारम में सम्मक्का सरक्का की जात्रा जोर-जोर से मनाया जाता है। उसी देवी मां जिन पर विराजमान होती है जिसे देवी का आना कहते हैं। जिनकी अनेक आस्थाएं भी है। कुछ अपनी मन्नतें लेकर यहां भक्तगण पहुंचते हैं तो कुछ की मन्नतें भी पूरी होती है।
तीन दिनों का यात्रा में कब क्या है जानें दिनांक – 07.02.2024 बुधवार समय 2 बजे (सुद्धीकरण, गंगा स्नान)। 08.02.2024 गुरुवार, समय 10 बजे (वनम् गद्दे पर विराजमान, देवी नृत्य बोनालू)। 09.02.2024 शुक्रवार, तिरगोरम समापन। मंदिर के मुख्य पुजारी मारकोण्डा गणपत वही वड्डे तलाण्डी नानैया, तलाण्डी सवित्री, पोरतेटी श्रीनिवास, मड़े लक्ष्मी, करमरका पवन, एस. माधव (वन देवी वड्डेलू)। आयोजक समिति में टी. श्रीनिवास मुदलियार (जिला अध्यक्ष भा.ज.पा.), एम. उसालू (मुख्या), टी. गोवर्धनराव (पटेल), पी. नरसैया, के.जी. लिंगैया, एस. माधव, नन्दकुमार मारकोण्डा (मण्डल संयोजक), एम. पुरूषोतम, अलेम कृष्णा, पी. रामचन्द्रम, झाड़ी सदाशिव, के. पी. राजेन्द्र , वही आने वाले भक्तों का स्वागतकांक्षी में सुमीत मारकोण्डा, अजीत मारकोण्डा, उगेन्द्र वासम, अरगेल रमेश, गोटा सम्मैया, अम्बाला सिदार्थ, एस. सडवली, आर. सदानन्दम होगे सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दिया गया मेले में किसी भी तरह की भक्तगणों को दिक्कत ना हो ।