कांकेर : माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के गाइड लाइन अनुसार आज दिनांक 10/02/2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई के एलेसेला के आदेशानुसार एवं अति. पुलिस अधीक्षक अंतागढ़ खोमन सिन्हा के निर्देश पर ध्वनि प्रदुषण की रोक थाम हेतु ट्रक क्रमांक CG 19 BS 4327 एवं आइसर क्रमांक CG 04 PG 3462 पर SDM अंतागढ़ प्रखर चंद्राकर एवं अनु. अधिकारी पुलिस अंतागढ़ अमर सिदार के नेतृत्व मे थाना प्रभारी अंतागढ़ रोशन कौशिक एवं अन्य पुलिस बल द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर वाहन चालक एवं मालिक से सम्मन शुल्क के रूप मे जुर्माना भरवाया गया ! अंतागढ़ पुलिस द्वारा बढ़ती सडक दुर्घटना को के मद्देनज़र कार्यवाही जारी हैँ…
Ro.No - 13073/159








