नारी शक्ति वंदन महिलाओं के सम्मानपूर्वक जीवनयपन की दिशा में तारीफ ए काबिल पहल…अधिवक्ता चितरंजय पटेल
सक्ती। शक्ति वंदन अर्थात नारी शक्ति का अभिनंदन, इस ध्येय के साथ नगर पालिका सक्ती के द्वारा आज शक्ति वंदन के कार्यक्रम में स्व सहायता समूह की महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें वरिष्ठ नेता राम अवतार अग्रवाल, उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, पाषर्द प्रतिनिधि द्वय गोविंद निराला व गोविंद देवांगन, नेता प्रतिपक्ष धनंजय नामदेव, महिला नेत्री द्वय कमलेश जांगड़े व अन्नपूर्णा राठौर के साथ नगर पालिका परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय सिंह आदि ने कार्यक्रम की शुभारंभ में छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण कर औपचारिक उद्घाटन किया। पश्चात अतिथियों का माल्यार्पण का स्वागत किया गया।
तदपश्चात उपस्थित नरीशक्तियों का अभिनंदन करते हुए उच्च न्यायालय देवता चितरंजय पटेल ने बताया की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के सम्मान पूर्वक जीवन यापन का ध्यान रखते हुए नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत हर साल ₹12,000 उनके पासबुक में सरकार के द्वारा दी जा रही है जो सरकार का तारीफ ए काबिल पहल है। इस अवसर पर राम अवतार अग्रवाल ने लोगों से शासन की योजनाओं का पूर्णत: लाभ लेने का आग्रह किया तो वही अनूप अग्रवाल ने आयोजन की तारीफ करते हुए नारी शक्तियों के प्रति साधुवाद प्रकट किया तथा नेता प्रतिपक्ष धनंजय रामदेव ने मंच से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तो वही स्वागत उद्बोधन बोधन करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह ने अभ्यगतो का अभिनंदन किया तथा कार्यक्रम के नोडल श्रीमती सोनी ने नगर के ३६ आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित शासन की योजनाओं की जानकारी दिया। महिला नेत्री कमलेश जांगड़े ने नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के लिए मोदी की प्रशंसा किया तो अन्नपूर्णा राठौर ने महिलाओं को योजना भलीभांति लाभ प्राप्त करने की अपील किया तो वहीं गोविंद देवांगन ने नारीशक्ति जिंदाबाद के उद्घिषा के साथ सबका उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण संजय सिंह ने किया तो संचालन करते हुए इब्राहिम ने अगुंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया ।
शासन की इस महती कार्यक्रम को सफल बनाने नगर की स्व सहायता की बहनें, सुनिधि योजना, आधार कार्ड, नारी वंदन, स्वरोजगार योजना आदि शहरी आजीविका मिशन से जुड़ी कर्मचारियों की गरिमा मय सहभागिता रही।