Organization of poetry seminar on Vasant Panchami and review of Dr. Maheshchandra Sharma’s work “Gagar Mein Sagar”
भिलाई । वसंत पंचमी पर बुद्धि ,ज्ञान और कला की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की आराधना , पूजन अर्चन का विशिष्ट महत्व हमारे शास्त्रों में प्रतिपादित है । इस पावन अवसर पर बुधवार , दिनांक 14 फरवरी ,2024 को साहित्य सृजन परिषद, भिलाई द्वारा अपराह्न वेला में दो सत्रों में दो कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रथम सत्र में राज्य अलंकरण से सम्मानित विख्यात साहित्यकार , नात्यशास्त्री और शिक्षाविद डॉक्टर महेशचंद्र शर्मा की आठवीं कृति ” गागर में सागर” पर समीक्षा गोष्ठी आयोजित की जा रही है । इस कृति में डॉक्टर महेशचंद्र शर्मा के पांच दशकों के पठन पाठन , शोध और देश विदेश के व्यापक सांस्कृतिक भ्रमण एवं विभिन्न कार्यक्रमों के विषाद अनुभवों का सार इस कृति में संजोने का प्रयास है । आयोजन स्थल के रूप में इंदिरा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामनगर, सुपेला , भिलाई का चयन किया गया है। इस समीक्षा गोष्ठी के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के नामचीन कथाकार परदेशीराम वर्मा होंगें और अध्यक्षता का दायित्व वीणापाणि साहित्य समिति, दुर्ग के अध्यक्ष प्रदीप वर्मा संभालेंगे ।साहित्य सृजन परिषद के अध्यक्ष एन एल मौर्य ” प्रीतम” ने बताया कि इस अवसर पर प्रोफेसर डॉक्टर नलिनी श्रीवास्तव एवं बेरला के वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉक्टर राजेंद्र पाटकर “स्नेहिल” के समीक्षात्मक आलेखों की प्रस्तुति भी होगी । सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् काशीनाथ वर्मा तथा कवि प्रकाश मंडल विशेष अतिथि होंगे ।
द्वितीय सत्र में कवि गोष्ठी अपराह्न साढ़े चार बजे से प्रारंभ होगी । कवि गोष्ठी के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि एवं प्रसिद्ध अधिवक्ता तुंग भद्र सिंह राठौड़ होंगे । छत्तीसगढ़ आस पास के संपादक और प्रसिद्ध कवि प्रदीप भट्टाचार्य कवि गोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे । साहित्य सृजन परिषद की अध्यक्ष नीता कंबोज ” शीरी” गोष्ठी का संचालन करेंगी । आयोजक समिति के मीडिया प्रभारी डॉक्टर नौशाद अहमद सिद्दीकी ” सब्र” ने साहित्य रसिकों से साहित्य का आनंद लेने लेने हेतु उनकी गरिमामयी उपस्थिति का आग्रह किया है ।