Home Blog भाजपा का ‘मिशन 370: लोकसभा चुनाव में 400 सीट कैसे लाएंगे…..पीएम मोदी...

भाजपा का ‘मिशन 370: लोकसभा चुनाव में 400 सीट कैसे लाएंगे…..पीएम मोदी आज देशभर से जुटे नेताओं और कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र..सीक्रेट प्लान पर है नजर

0

BJP’s ‘Mission 370: How to bring 400 seats in the Lok Sabha elections… PM Modi will give the mantra of victory to the leaders and workers gathered across the country today… Eyes are on the secret plan.

नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है. देशभर के बीजेपी दिग्गज इसमें जुटे हुए हैं. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएंगे कि 2024 के चुनाव में 400 सीट कैसे लाएंगे. असल में रविवार दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी का संबोधन है. इसी बीच बैठक के पहले एक दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का भाषण जब खत्म हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके कंधे पर हाथ रखकर थपथपाते दिखे. ऐसा लगा कि नड्डा के भाषण से पीएम मोदी बहुत खुश हुए. ये खुशी शायद इसलिए भी थी, क्योंकि नड्डा ने पीएम के 370 सीटें जीतने के लक्ष्य को बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में विस्तार से रखा.

Ro No - 13028/44

लेकिन ये सिर्फ ट्रेलर था, असली पिक्चर रविवार को दिखेगी, जब बीजेपी अधिवेशन के समापन भाषण में पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को चुनावी लक्ष्य पूरा करने का मंत्र देंगे. शनिवार को पीएम मोदी ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के सामने लोकसभा चुनाव का लक्ष्य निर्धारित कर दिया

इंडी गठबंधन के खिलाफ प्रस्ताव पेश कर सकते हैं गृहमंत्री

रविवार की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस और इंडी गठबंधन के खिलाफ प्रस्ताव भी पेश कर सकते हैं। ‘ कांग्रेस-इंडी गठबंधन की हताशा की राजनीति’ पर अमित शाह द्वारा पेश किए जाने वाले प्रस्ताव में विपक्षी दलों की नकारात्मक और संकीर्ण राजनीति की आलोचना करते हुए दो बार लगातार चुनाव हारने के बावजूद कांग्रेस के रवैये में बदलाव नहीं आने की बात कहते हुए, कांग्रेस को गरीब विरोधी और अस्थिरता की जननी बताते हुए निशाना साधा जाएगा। प्रस्ताव में कांग्रेस और उनके गठबंधन में शामिल सभी दलों पर निशाना साधते हुए इंडी गठबंधन पर भी सवाल खड़ा किया जाएगा।

आज की बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी अध्यक्षीय भाषण होगा। भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन के बाद रविवार को ही भारत मंडपम में भाजपा के मुख्यमंत्री परिषद की भी बैठक हो सकती है। प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर बाद 3:30 बजे के लगभग होने वाली इस बैठक में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे। इस दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियों, राज्य सरकारों के कामकाज एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी।

बीजेपी 370 और एनडीए 400 पार:
पीएम मोदी ने आह्वान किया है कि इस बार बीजेपी 370 और एनडीए 400 पार होगा. 2024 के चुनाव में करीब 100 दिन बचे हैं, चुनावों की तारीखों की घोषणा होना बाकी है.. लेकिन दो दिन के महामंथन में पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो लक्ष्य INDIA गठबंधन को शिकस्त देने के लिए रखे हैं.. जो लक्ष्य 370 सीटों को जीतने के लिए रखे हैं… यानी सत्ता की हैट्रिक लगाने के लिए रखे हैं… उसमें पार्टी का एक एक कार्यकता, एक एक नेता खरा उतरे. इसलिए आज भारत मंडपम में केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक से लेकर जिला अध्यक्ष, मोर्चा प्रमुख, पंचायत प्रमुख, ब्लॉक प्रमुख स्तर के नेता भी हिस्सा ले रहे हैं..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here