मस्तूरी। मल्हार के समीप ग्राम जुनवानी में आज स्वच्छता के जनक, गरीबों के मसीहा एवं आदर्श समाज के कल्पना स्त्रोत संत बाबा गाडगे जी की जयंती रजक समाज के लोगों के द्वारा बड़े उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर समाज के प्रमुखों ने संत गाडगे जी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर समाज विकास की कामना की। इस अवसर पर समाज राष्ट्रीय सचिव काशीराम रजक ने कहा कि संत किसी एक व्यक्ति एक जाति, एक धर्म के न हो कर सभी के कल्याण के लिए होते हैं। हमें उनके आदर्शों पर चलकर अपना एवं समाज विकास के लिए सोचना चाहिए। हमारे समाज के लिए बड़े गर्व की बात है कि आज हर समाजों की तरह हमारे समाज में भी संत गाडगे जी का अवतरण सदा वंदनीय है। उनके बताए गए सच्ची रहो पर चलकर हमें आगे विकास करना चाहिए। संत गाडगे जी ने स्वयं कठिन राहों से चलकर के समाज को एक ऐसा संदेश दिया है जिसे भूल पाना भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए संभव नहीं है।संत गाडगे जी बिना भेदभाव, आदर्श समाज के विकास के लिए कार्य किए हैं। समाज के लोगों के द्वारा ग्राम जुनवानी के तालाब के मध्य में संत गाडगे जी की प्रतिमा बनाने की शुरुआत भी एक प्रशंसनिक कार्य के रूप में माना जाता है। इस अवसर पर समाज के संभागीय सचिव माखन रजक ने भी कहा कि हमें संत गाडगे जी की स्वच्छता ,सामाजिक आदर्श एवं सेवाओं का अनुसरण करना चाहिए ।समाज के प्रमुखों में श्री विधि राम रजक, धरम रजक, सुखपाल रजक, हर प्रसाद रजक, विमल रजक ,रामलाल रजक, प्रमोद रजक, हीरालाल रजक, राजकुमार रजक, सीताराम रजक, उमेंद राम रजक ,मोहितरजक, आदि प्रमुखों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर ग्राम जुनवानी ,मल्हार, जैतपुरी, रोला, ओखर एवं आसपास के सामाजिक लोंगों की उपस्थिति सराहनीय रही है।







