Raipur: Chhattisgarh is ready to welcome the Prime Minister in the Develop India, Develop Chhattisgarh program.
विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी का स्वागत करने छत्तीसगढ़ तैयार। कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने आगमन पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का किया स्वागत। मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने भी किया स्वागत। किताब और गुलाब से हुआ स्वागत। गुलाब प्रकृति के प्रेम और संरक्षण का प्रतीक, किताबें बौद्धिक संपदा के संरक्षण की प्रतीक, विकसित भारत की बुनियाद इन्हीं से तैयार होगी। कलेक्टर डा. गौरव सिंह ने रखी कार्यक्रम की रूपरेखा। कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश तेजी से बढ़ रहा है। हम प्रधानमंत्री जी के आशीर्वचन सुनने आये हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मोदी जी की गारंटी के अनुरूप मुख्यमंत्री जी के साथ छत्तीसगढ़ को संवारेंगे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया। प्रथम पंक्ति में मुख्यमंत्री ने आज के कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को सुनने अपना स्थान ग्रहण किया।


