Home छत्तीसगढ़ रेंजर्स एसोसिएशन का एकदिवासी बैठक का आयोजन वन रक्षक दीक्षांत हाल शक्ति...

रेंजर्स एसोसिएशन का एकदिवासी बैठक का आयोजन वन रक्षक दीक्षांत हाल शक्ति में हुआ संपन्न

0

मुंगेली जिला से हरजीत कुमार भास्कर की रिपोर्ट

 

Ro No - 13028/44

= भुगतान प्रणाली में बदलाव नहीं होने पर, हाई कोर्ट जाने का निर्णय: रेंजर्स एसोसिएशन बिलासपुर

मुंगेली – आज दिनांक 24/02/24 को रेंजर्स एसोसिएशन (बिलासपुर वृत्त) की बैठक का आयोजन वन रक्षक दीक्षांत हॉल सक्ति में किया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से निम्न लिखित निर्णय लिया गया
१) – वर्तमान भुगतान प्रणाली में कमियां एवम उनके सुधार हेतु रूपरेखा तैयार कर पीसीसीएफ एवम वन मंत्री को ज्ञापन देना। इसके बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर माननीय हाईकोर्ट जाने का निर्णय।
२) – ग्रेड पे एवम समयमान वेतन में सुधार।
३)- 03 लाख से अधिक के सभी कार्यों को टेंडर के माध्यम से कराए जाने हेतु निर्णय।
४) – टेंडर के सभी कार्यों(सामग्री & मशीनरी) का सत्यापन अधिकृत अधिकारियों द्वारा ही नियमानुसार किया जावे तथा रेंजर्स से इस बाबत सत्यापन न कराया जावे।
५) विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर तथ्यात्मक भौतिक परीक्षण उपरांत ही, शिकायत जांच हेतु आदेशित किया जाए एवम गलत/नियम विरुद्ध या पूर्वाग्रहपूर्ण जांच करने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही कर FIR किया जाए,
६) – सभी निरीक्षण कुटीर/रेस्ट हाउस का संचालन फॉरेस्ट मैनुअल के अनुरूप किए जाने हेतु कार्यवाही किया जाए।
७) सामग्री एवम मशीनरी के अतिरिक्त लेबर का टेंडर भी नियमानुसार किया जाए, ताकि कार्यों की पूर्णता एवम भुगतान सही ढंग से सुनश्चित हो।
८) गाड़ियों में डीजल 150 लीटर से बढ़ाकर 250 लीटर कम से कम किया जाए एवम अग्नि सुरक्षा काल(फायर सीजन) हेतु पृथक से डीजल की व्यवस्था हो।
बिलासपुर वृत्त 75% से अधिक रेंजर्स की उपस्थिति में यह निर्णय पारित किया गया।इसके अतिरिक्त अन्य मांगों पर साक्षिप्त चर्चा की गई। यह बैठक संभागीय अध्यक्ष उपस्थिति में रखा गया था,संभागाध्यक्ष विक्रांत कुमार, उपाध्यक्ष तोषी वर्मा, कोषाध्यक्ष सुनीत साहू, सह सचिव बीएस पंड्राम, सदस्यगण विजय साहू, अभिषेक दुबे, राजेश चौहान, जयंत सरकार, सूर्यकांत नेताम, अजय, क्रिस्टोफर कुजूर आदि सदस्य गण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here