Home छत्तीसगढ़ शहीद प्रधान आरक्षक राम आशीष यादव को दी गई सलामी

शहीद प्रधान आरक्षक राम आशीष यादव को दी गई सलामी

0

 

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जिले के भैरमगढ़ क्षेत्रांतर्गत थाना मिरतुर छसबल कैम्प बेचापाल में पदस्थ प्रधान आरक्षक राम आशीष यादव दिनांक 25 फरवरी 2024 को माओवादियों के लगाये गये प्रेशर आईईडी ब्लास्ट होने से शहीद हो गये । शहीद जवान प्रधान आरक्षक राम आशीष यादव को नया पुलिस लाईन के शहीद स्मारक में सलामीी (गार्ड ऑनर) एवं श्रद्धांजली दिया गया । शहीद की सलामी में पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमेलश कारम, प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज ओ0पी0पाल, पुलिस उप महानिरीक्षक, दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव, कमांडेंट 19 वीं वाहिनी छसबल प्रशांत ठाकुर, कमांडेंट 168 बटा. केरिपु विक्रम सिंह, कमांडेंट 196 बटालियन केरिपु केवल कृष्ण, अति. पुलिस अधीक्षक ऑप्स वैभव बेंकर, द्वितीय कमान अधिकारी हरिओम सागर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तुलसी राम लेकाम, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुदीप सरकार, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी श्री विनीत साहू, उप पुलिस अधीक्षक एसजेपीयू गरिमा दादर, भाजपा कोषाध्यक्ष संजय लुक्कड, केरिपु एवं जिला बल के अन्य अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे । श्रद्धांजली में शहीद प्रधान आरक्षक राम आशीष यादव के पूत्र उपेन्द्र यादव सम्मिलित हुए , जो वर्तमान में 16 बटालियन छसबल नारायणपुर में आरक्षक के पद पर पदस्थ है । श्रद्धांजली पश्चात शहीद जवान के शव को भिलाई के लिये रवाना किया गया है ।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here