Home Blog थाना भाटापारा शहर एवं सुहेला पुलिस द्वारा अभियान सृजन के तहत ग्राम...

थाना भाटापारा शहर एवं सुहेला पुलिस द्वारा अभियान सृजन के तहत ग्राम सेम्हराडीह, सरकीपार एवं मेहता नगर भाटापारा में चलित थाना लगाकर आयोजित किया गया नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम

0

Under the campaign Srijan, an anti-drug awareness program was organized by police station Bhatapara city and Suhela police by setting up a mobile police station in village Semhradih, Sarkipar and Mehta Nagar Bhatapara.

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- अभियान सृजन” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन में सभी प्रकार के नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा* रहा है। इसके तहत अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले अवैध महूआ शराब, नशीली एवं प्रतिबंधित दवाइयां की बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसके अतिरिक्त जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी आमजनों तक पहुंचाने का सिलसिला भी लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 26.02.2024 को थाना सुहेला पुलिस द्वारा ग्राम सेम्हराडीह एवं सरकीपार तथा थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा मेहता नगर भाटापारा में नशे के दुष्प्रभाव से आम जनों को अवगत कराने हेतु नशे के विरुद्ध अभियान चलाते हुए चलित थाना का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस बल द्वारा नशा करने से होने वाले नुकसान, परिवार के बिखराव, नशे से शरीर में कई प्रकार की बीमारियां होने एवं नशा किस प्रकार से एक सुखी संपन्न घर को नष्ट कर देता है, उक्त बातों को लोगों तक बहुत ही सरलता पूर्वक पहुंचाया गया। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here