Home छत्तीसगढ़ प्रभारी मंत्री का कर्मचारी संगठनों ने किया स्वागत, डी ए सहित विभिन्न...

प्रभारी मंत्री का कर्मचारी संगठनों ने किया स्वागत, डी ए सहित विभिन्न माँगो को लेकर फेडरेशन एवं छग शालेय शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

0

 

RO NO - 12784/140

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – प्रभारी मंत्री का जिले में पहला दौरा कर्मचारी संगठनों ने किया भैरमगढ़ हैलीपेड में आत्मीय स्वागत बाद फेडरेशन एवं छग शालेय शिक्षक संघ में डी ए सहित विभिन्न माँगो को लेकर ज्ञापन सौंपाते लोकसभा चुनाव से से देने का किया मांग। डी ए के अलावा सातवें वेतनमान की माँग अंतिम एरीयर्श सहित विभिन्न माँगों को लेकर राजस्व वा प्रभारी मंत्री केदार कश्यप को जिला संयोजक , जिलाध्यक्ष वा जिला सचिव के नेतृत्व मे सौंपा गया। इस प्रेस विज्ञप्ति जारी करते आगे कहा कि डी ए की माँग को लेकर प्रदेश भर के कर्मचारी आक्रोशित हैं। पूर्व सरकार मे भी कर्मचारी आंदोलनरत रहे हैं। सौपे गये ज्ञापन मे माँग की गई है कि शासन -प्रशासन को समय- समय पर ज्ञापन देकर अनुरोध किया जाता रहा है। लेकिन खेद का विषय है कि निराकरण नही होने के कारण कर्मचारी – अधिकारी आक्रोशित हैं। सौंपे गये ज्ञापन मे प्रमुख मांगे मोदी की गारंटी अनुसार केन्द्र के समान 4 प्रतिशत मँहगाई भत्ता देय तिथि से दिया जावे।डी ए की लंबित एरियर्श राशि का समायोजन जीपीएफ खाते मे किया जावे। पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजिनक किया जावे।सातवें वेतनमान का अंतिम किश्त की एरीयर्श राशि जारी किया जावे। लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगने के पूर्व उपरोक्त मुद्दों का तत्काल कार्यवाही करने का निवदेन किया गया है। प्रतिनिधि मंडल मे के. डी. राय, कैलाश रामटेके,महेश शेट्टी, राजेश मिश्रा, अप्पाराव, पवन ठाकुर, महेन्द्र राणा अनिल झाड़ी, राजन्ना अंहकारी ,चंद्रशेखर अप्पाजी, सहित कई पदाधिकारी शामिल थे।

वहीं छ्ग शालेय शिक्षक संघ ने डीए सहित कई माँगों को लेकर जिलाघ्यक्ष प्रहलाद जैन वा जिला सचिव कैलाश रामटेके के नेतृत्व मे ज्ञापन सौंपा गया। मांग की गई है कि केंद्र के समान मँहगाई भत्ता, शिक्षक एल बी संवर्ग की पदोन्नति, दिवंगत पंचायत शिक्षकों के परिवार के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति, प्रथम नियुक्ति तिथि से गणना कर पूर्ण पेंशन देने, शिक्षकों को विभागीय परीक्षा के माध्यम से मण्डल संयोजक एवं एबीओ पद पर नियुक्त करने की मांग की गई है। शालेय शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल मे ब्लाक अघ्यक्ष शिव पूनेम, विजय चापड़ी, पूर्ण चंद बेहरा, विजय झाड़ी, एम एल निषाद, विनोद मढ़े, उपाध्यक्ष रूद्र प्रताप झाङ़ी, महामंत्री वसीम खान, नागेश झाड़ी, अमृत लाल ठाकुर, विजय कोर्राम आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। मंत्री द्वारा पूछा गया कि पूर्व सरकार ने डीए क्यों नही दिया इस पर पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि हमने हर बार मांग किया था। मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव वा पूर्व मंत्री महेश गागड़ा उपस्थित थे। सभी संगठनों ने पूर्व मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here