Education officer committed suicide by consuming pesticide in government quarter…
कवर्धा : सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक रवि क्षत्रीय बोड़ला विकासखंड के शिक्षा विभाग में 6 साल से पदस्थ था. बुधवार शाम को अज्ञात कारण के चलते उसने कीटनाशक खाकर सुसाइड कर लिया. उसने जिला हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. फिलहाल बोड़ला पुलिस मामले की जांच कर रही है.



मिली जानकारी के अनुसार बोड़ला ब्लॉक में सहायक खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर 37 वर्षी रवि क्षत्रिय पदस्थ थे। वह पिछले 6 सालों से बोड़ला ब्लॉक में पदस्थ थे। यहां उन्हें सरकारी क्वार्टर एलॉट हुआ था। सरकारी क्वार्टर में वे अपने पत्नी व बच्चों के साथ रहते थे। बीती रात रवि ने अपने परिवार के साथ खाना खाया फिर पूरा परिवार सोने चले गया। पत्नी और बच्चों के सोने के बाद रवि क्षत्रिय ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जिसके बाद वह दर्द से चीखने लगा। आवाज सुन पत्नी की नींद खुली तब उन्होंने देखा कि रवि क्षत्रिय उल्टियां कर रहे थे। उन्होंने पड़ोसियों की मदद से रवि क्षत्रिय को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।फिलहाल बोड़ला पुलिस मामले की जांच कर रही है.