Home छत्तीसगढ़ ब्लैकमेलिंग कर युवक को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी महिला...

ब्लैकमेलिंग कर युवक को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी महिला को मुंगेली पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट

= थाना लोरमी द्वारा आरोपी महिला सोनिया लकड़ा को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में जेल

RO NO - 12784/140

मुंगेली-/- लोरमी – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना लोरमी में प्रार्थी सुभाष जायसवाल ने सूचना दी कि उसका भाई शैलून्द्र जायसवाल उर्फ शीलु पुराना बंधन बैंक लोरमी के पीछे राजेश ढीमर के खेत में गले में बेल्ट का फंदा लगाकर खेत में लगे खम्भे पर बंधा हुआ है तथा उसकी मृत्यु हो गई है कि सूचना पर थाना लोरमी में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान लोरमी पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने पर मृतक द्वारा संचालित कियोस्क सेंटर से सुसाईड नोट प्राप्त हुआ तथा तथा साईबर सेल के सहयोग से मृतक का कॉल डिटेल प्राप्त किया गया जिसका परिच्चन कराया गया तथा तकनीकी टीम द्वारा भी जांच कराई गई ।प्राप्त तथ्यों,सच्च्छ्यो के आधार पर महिला सोनिया लकड़ा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 70/24 धारा 306 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ किया गया जिसमें आरोपी सोनिया लकड़ा ने मृतक से लगातार फोन में बात होना, पैसे की मांग करना तथा ब्लैकमेलिंग करना स्वीकार किया है, जिस पर आरोपी महिला सोनिया लकड़ा को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश वैष्णव, उपनिरीक्षक शोभा यादव, सउनि निर्मल घोष, आरक्षक अरूण साहू, गुगल किशोर उपाध्याय, जितेन्द्र ठाकुर एवं महिला आरक्षक नंदनी रजक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here