Home छत्तीसगढ़ 80 प्रतिशत आवास पूर्ण,नहीं बनाने वालों की सूची तैयार

80 प्रतिशत आवास पूर्ण,नहीं बनाने वालों की सूची तैयार

0

5 माह में 710 आवास पूर्ण

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – जिला अधिकारियों से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक के प्रशासनिक अमलों के प्रतिदिन फील्ड विजिट एवं हितग्राही से मिलकर आवास निर्माण हेतु प्रोत्साहित करने का ही नतीजा है कि जिले में 80 प्रतिशत प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिले की भौगोलिक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बाद भी विगत 5 माह में 710 आवास पूर्ण किये गए हैं , विगत वर्षों की तुलना में यह एक बेहतर आंकड़ा है। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार द्वारा साप्ताहिक बैठक, विडियो काॅन्फ्रेसिंग और फील्ड विजिट कर हितग्राहीवार आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा की जा रही हैं। जिला सीईओ ने शनिवार को ग्राम पंचायत नेलसनार में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण कर आवास को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इन प्रयासों का ही परिणाम है कि जिले में कुल 4449 स्वीकृत आवास के विरूद्ध 3601 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। शेष बचे आवासों में से 632 प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत कुल 140 आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिला सीईओ ने बताया कि जो हितग्राही अभी भी आवास निर्माण में रूचि नहीं ले रहे हैं उनसे मिलकर आवास नहीं बनाने के कारणों को पता लगाते हुए आवश्यक कार्यवाही करने मैदानी अमले को निर्देशित किया गया है।

Ro No- 13047/52

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here