Home Blog हत्या,बलात्कार ,गुंडागर्दी का गढ़ बन रहा छत्तीसगढ़, कवर्धा से लेकर सरगुजा तक...

हत्या,बलात्कार ,गुंडागर्दी का गढ़ बन रहा छत्तीसगढ़, कवर्धा से लेकर सरगुजा तक जनता भयभीत,रायगढ़ युवा कांग्रेस ने किया पुतला दहन

0

Chhattisgarh is becoming a stronghold of murder, rape and hooliganism, people are scared from Kawardha to Surguja, Raigarh Youth Congress burnt the effigy.

रायगढ़ – युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर युवा कांग्रेस रायगढ़ अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में संघठन प्रभारी आशीष यादव सहित युवा कांग्रेस के नेताओ की उपस्थिति में राज्य में कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति और बढ़ते अपराध को राजनीतिक संरक्षण देने के विरोध में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा का पुतला फूंका गया. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि आरएसएस भाजपा सरकार को अभी सत्ता में हुए कुछ ही महीना बिता है और इनसे कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है.गृहमंत्री विजय शर्मा के स्वयं के क्षेत्र में सादराम की हत्या कर कई टुकड़ो में काटा जाना,अपहरण के बाद महिला की हत्या किया जाना,नारायणपुर में दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या किया जाना,रायपुर में लगातार चाकूबाजी औऱ हत्या की खबरे सामने आना साथ ही दिन प्रतिदिन प्रदेश में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है,आपराधिक गतिविधियों का ग्राफ बढते जा रहा हैं,साथ ही राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बदहाल हो गई है,जिससे आम जनता भयभीत औऱ परेशान हो रही है युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार अपराधियों को खुल्ला संरक्षण दे रही है,जो प्रदेश के शांत फ़िज़ा में जहर घोल रही है,उक्त कार्यक्रम में युवा कांग्रेस राष्ट्रीय संयोजक एवं रायगढ़ लोकसभा युवा कांग्रेस के प्रभारी परमजीत पम्मी एवम युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश पांडे भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे उन्होंने कहाँ ऐसा कृत्य प्रदेश के मान सम्मान के खिलाफ है, आशीष ने आगे कहा कि भाजपा ने सत्ता में आते ही अपना असली रंग रूप दिखाना शुरू कर दिया है।

RO NO - 12784/140

पुलिस ने की थी तैयारी

हालांकि, युवा कांग्रेस द्वारा पुतला फूंके जाने की अग्रिम सूचना पर पुलिस ने खास तैयारी कर रखी थी. पुलिस के चौकन्ना रहने के बावजूद युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा गृह मंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया गया।

इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा जब से प्रदेश में आरएसएस भाजपा सत्ता में आई है, प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है, गृह मंत्री के जिले में ही अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं,भाजपा सरकार के आते ही लगातार अपराधियों का मनोबल बढ़ा रही है, नाबालिग युवकों में शराब की लत बढ़ती जा रही है, खास कर रायगढ़ शहर में जगह- जगह खुले आम शराब की अवैध बिक्री हो रही है. शराब बेचने वाले कोचियों को भाजपा नेताओं का सरंक्षण मिल रहा है,रायगढ़ शहर में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानो के चावल की हेरा फेरी बड़े मात्रा में स्थानिय भाजपा के नेताओ के द्वारा की जा रही है,उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों को सत्ता का राजनैतिक संरक्षण है. इसी के विरोध में उपमुख्यमंत्री

जो प्रदेश के गृह मंत्री भी हैं, उनका पुतला दहन किया गया है. उन्होंने कहा कि युवक कांग्रेस आगे भी लोकतांत्रिक तरीके से सरकार की नाकामी के खिलाफ कड़ा विरोध करती रहेगी,कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री शाखा यादव,संयुक्त महामंत्री सत्यप्रकाश शर्मा भी शामिल हुए युवा साथ ही युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शुभम सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुजय राय,जिला महासचिव सुमित सिंह,जिला महासचिव विवेक साहू,महासचिव अखलाक खान,महासचिव शिव चौहान,सचिव महासचिव अनिरूद्ध गिरी,सचिव राहुल सिंह,सचिव अमन बंजारे,सचिव राहुल अग्रवाल,सोसल मीडिया प्रदेश सह संयोजक हर्ष भट्ट – नितेश दुलाल शर्मा,शर्मा,जिला संयोजक नितेश ठेठवार,सचिव सजन श्रीवास, दीपक माझी, राहुल चौहान,सचिव अभिषेक माझी,आसिफ खान,भूपेश वैष्णव,बजरंग,अजय,लल्ला यादव मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here