Home छत्तीसगढ़ अबुझमाड़ क्षेत्र के जंगल में महिला पुलिस स्टॉफ के उपस्थिति में एक...

अबुझमाड़ क्षेत्र के जंगल में महिला पुलिस स्टॉफ के उपस्थिति में एक ग्रामीण महिला का कराया गया सुरक्षित प्रसव

0

 डीआरजी के जवानों के द्वारा प्रवस के बाद जच्चा-बच्चा को ईलाज हेतु पहुंचाया अस्पताल।
 संवेदनशील पुलिसिंग की दिशा में नारायणपुर पुलिस की कार्यवाही।
 जिला पुलिस बल, डी.आर.जी., बस्तर फाईटर एवं छ.स.बल के द्वारा समन्वय स्थापित कर जरूरतमंद महिला को पहुंचाया अस्पताल।

नारायणपुर- पुलिस अधीक्षक, श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा एक ओर नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् आम जनता से समन्वय स्थापित कर सहयोग के कार्य कर रही है। इसी कड़ी में थाना ओरछा से दिनांक 28.02.2024 को जिला पुलिस बल, डीआरजी, बस्तर फाईटर एवं छ0स0बल की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु मण्डाली क्षेत्र में निकली थी, जहॉ उक्त पुलिस पार्टी को ग्राम बटुमपारा जंगल में एक महिला पालो पति मानकू प्रसव पीड़ा से जूझ रही थी जो चलने फिरने में असमर्थ थी जिनका जंगल में ही डीआरजी के महिला पुलिस स्टॉफ की मदद एवं सुझबुझ से अतिसंवेदनशील क्षेत्र में विकट परिस्थिति व संसाधनों के अभाव में गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया। तत्पश्चात डी0आर0जी0 के जवानों द्वारा गांव की पहाड़ी रास्ते से उक्त महिला एवं नवजात शिशु को कांवड़ एवं टोकरी में बैठाकर मुख्य मार्ग पर लाया गया जहॉ प्राईवेट वाहन से महिला एवं नवजात शिशु को ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ओरछा भेजा गया। स्वास्थ्य केन्द्र ओरछा में उक्त महिला एवं नवजात शिशु का उपचार चल रहा है और जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित एवं स्वस्थ है। ज्ञात हो कि उक्त गर्भवती महिला पालो जो कि बैंक संबंधी कार्य से ओरछा आई थी जो कार्य पश्चात वापस अपने गांव बटुमपारा पैदल जा रही थी की अचानक जंगल पहाड़ी रास्ते में प्रसव पीड़ा उठ गया था। पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने उक्त महिला एवं नवजात शिशु के स्वास्थ्य की कामना करते हुए जिला पुलिस बल, डीआरजी, बस्तर फाईटर एवं छ0स0बल के अधिकारी एवं जवानों को संवेदनशील पुलिसिंग हेतु बधाई दिया है।

RO NO - 12784/140

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here