Great news for farmers in Chhattisgarh! Paddy bonus amount will be transferred to the account on March 12, CM Sai announced
महाशिवरत्रि से पहले सीएम विष्णुदेव ने प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात दी है। जी हां सीएम विष्णुदेव साय ने आज किसानों को खुशखबरी देते हुए ऐलान कर दिया है कि धान के बकाया रकम का भुगतान 12 मार्च को किया जाएगा।
बता दें कि सत्ता में आने से पहले ही भाजपा ने ये ऐलान कर दिया था कि धान क प्रति क्विंटल 3100 रुपए की दर से भुगतान किया जाएगा। वहीं, धान खरीदी के बाद किसानों को समर्थन मूल्य 2183 का भुगतान किया जा रहा था और अब अंतर की राशि 917 रुपए का भुगतान 12 मार्च को किया जाएगा।
सीएम विष्णुदेव साय ने किसानों को खुशखबरी देते हुए बताया कि प्रदेश के 26 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 12 मार्च को अंतर की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इस दिन किसानों को खाते में 13 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा।
सीएम साय जशपुर जिले के तामामुंडा-फरसाबहार हेलीपैड पहुंचे। यहां विधायक गोमती साय, कौशल्या देवी साय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान सीएम साय ने फरसाबहार विकास खंड के अंतर्गत ग्राम तामामुंडा में स्थित गिरी गोवर्धन धाम में निर्मित सार्वजनिक सांस्कृतिक मंडप सहित अखिल भारतीय महाकुल (यादव) समाज के कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। परिसर में रुद्राक्ष के पौधे का भी रोपण किया।