पुसौरः
तहसील मुख्यालय पुसौर स्थित कृशि कार्यालय में कुछ वर्श तांडे जी पूर्व वरिश्ठ कृशि विस्तार अधिकारी के पद पर कार्यरत थे जो इन दिनों डीडीए में पदोन्नत होकर कोडा गांव जिला मुख्यालय में कार्यरत है। जानकारी के मुताविक ये कुछ कारणवष पुसौर आये हुये थे इसी कडी में इन्हौने अपने पुर्व कार्यालय पहुंचे जहां पदस्थ वरिश्ठ कृशि विस्तार अधिकारी रोहित पटेल ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर पुसौर उद्यान विभाग प्रमुख सिदार एवं आरईओ गौरी षंकर पटेल सहित अन्य आरईओ मौजुद रहे। स्वागत को लेकर तांडे जी ने गुलदस्ता एवं उनकी कुर्सी को स्वीकार न करते हुये साईड मंे ही बैठकर लंबे समय तक बात चीत करते हुये किसान सम्मान राषि सहित अन्य योजनाओं के प्रगति के बारे में जानकारी ली।