Home छत्तीसगढ़ किसान सम्मान राशि से अब धीरे धीरे उठने लगा भरोसा

किसान सम्मान राशि से अब धीरे धीरे उठने लगा भरोसा

0

पुसौरः

किसान सम्मान राषि वितरण में षासन द्वारा किया गया लचर व्यवस्था से क्षेत्र के किसान परेषान होकर कृशि कार्यालय का चक्कर आये दिन काटते नजर आ रहे हैं।जब इसके किष्त की राषि वितरण नहीं हुआ था तो कृशि कार्यालय से केवाईसी कराने, नयेढंग से पात्रता आवेदन प्रस्तुत करने सहित अन्य कई तरह के हिदायत दी गई थी जिसे पुरा करने के बाद भी ज्यादातर किसानों को यह राषि जारी नहीं हुआ है वहीं कुछ किसानों के नाम जारी हुये राषि को लेकर कृशि विभाग के लोगों का कहना हैं कि बचे हुये सारे किष्त की राषि क्रमषः आ सकता है और नहीं आयेगा तो जब फिर से किष्त की राषि जारी होगी उस समय आयेगा।उल्लेखनीय है कि पुसौर क्षेत्र के हजारों किसानों को यह राषि पहले पहले ठीक ठीक जारी हुई थीऔर एकाएक लगभग 2 साल हो गये यह राषि जारी नहीं हुआ हैजिससे षासन के उक्त योजना से अब भरोसा उठते नजर आ रहा है।

Ro No- 13047/52

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here