Home Blog Chandra Grahan 2024(साल का पहला चंद्र ): होली के दिन साढ़े 4...

Chandra Grahan 2024(साल का पहला चंद्र ): होली के दिन साढ़े 4 घंटे का चंद्र ग्रहण, जानें कहां-कहां आएगा नजर, और सूतक काल

0
  • इस साल का पहला चंद्र ग्रहण जल्द लगने वाला है.
  • 25 मार्च को 2024 का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा.
  • यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा.

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण का विशेष महत्व होता है. चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है. जब सूर्य और चंद्रमा के बीच में पृथ्वी आ जाती है और चंद्रमा को अपनी छाया से ढक लेती है तब चंद्रमा का कुछ भाग लुप्त हो जाता है. चंद्रमा का ये भाग पृथ्वी की छाया के कारण स्पष्ट दिखाई नहीं देता, इस घटना को ही चंद्र ग्रहण कहते हैं. जब-जब सूर्य या चंद्र ग्रहण पड़ता है तब-तब इसका प्रभाव सभी लोगों के जीवन पर जरूर पड़ता है.

2024 में चंद्र ग्रहण का सूतक काल

25 मार्च को होली पर लग रहा चंद्र ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. यह चंद्र ग्रहण 25 मार्च को सुबह 10.23 बजे से शुरू होगा, जो दोपहर 3.02 बजे तक रहेगा. इस तरह करीब साढ़े 4 घंटे तक चंद्र ग्रहण रहेगा. साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा लिहाजा इसका सूतक काल भी नहीं लगेगा. जब ग्रहण दृश्‍य ना हो तो उसका सूतक काल मान्‍य नहीं होता है. इस तरह होली के दिन चंद्र ग्रहण रहने के बाद भी होली पर ग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ेगा. सभी लोग बिना किसी विध्‍न-बाधा के होलिका दहन भी कर सकेगे और रंगोत्सव भी मना सकेंगे.

RO NO - 12784/140

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here