Home छत्तीसगढ़ ग्रामवासी कुम्हली के महिलाओं ने पुलिया निर्माण पूर्ण की कलेक्टर से मांग

ग्रामवासी कुम्हली के महिलाओं ने पुलिया निर्माण पूर्ण की कलेक्टर से मांग

0

 

” ग्रामीणों को निराकरण कराने दिलाया आश्वासन

Ro No- 13047/52

नारायणपुर – कलेक्टर श्री बिपिन मांझी ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आज जनदर्शन में गौतम कर्मकार द्वारा छाटेडोंगर में एनआरसी भवन निर्माण कार्य के देयक भुगतान हेतु, समस्त ग्रामवासी कुम्हली द्वारा पुलिया निर्माण कराने, ग्रामवासी हुच्चाकोट, करलखा, सुलेंगा, मरदेल, चिलपरस, तेलसी, पीढ़ाबेड़ा, पालकी, सुपगांव, पुसागांव एवं ब्रेहबेड़ा द्वारा बीएसपी की गोदग्राम में शामिल कराने हेतु, ग्रामवासी पातुरबेड़ा द्वारा ग्राम पंचायत करलखा के आश्रित ग्राम पातुरबेड़ा में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य हेतु जमीन देने बाबत् तथा ग्रामवासी मटावण्ड द्वारा मिट्टी मुरूम सड़क सह आरसीसी पुलिया निर्माण स्वीकृत करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री मांझी ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here