कांकेर
Ro No- 13047/52
तहसील नरहरपुर क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक शाला ग्राम कोचवाही मेनेवता भोज का आयोजन किया गया! जिसमे शासन की योजना अनुसार स्कूल में समुदाय एवम पालकों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शालाओं में नेवता भोज के समय स्वैच्छिक नेवता भोजन समुदाय से कोई भी दे सकता है।इसी तारतम्य में तहसील नरहरपुर में नेवता भोजन प्राथमिक शाला कोचवाही मे उमेंद मंडावी के सौजन्य से दिया गया। प्राचार्य एवम शिक्षकगण द्वारा नेवता भोज कराने के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी गयी।इस अवसर प्राचार्य उमेंद मंडावी,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष, सदस्य तथा ग्राम के गणमान्य नागरिक विरेन्द्र नेताम,महादेव यादव,सेवती अहीर,सकुन कोरेटी, मीना मरकाम,यशोदा यादव, फगेश्वर सिन्हा,मनेश ध्रुव, नवीन चंद्राकर,देवाशिष करगा के अलावा भरी संख्या मे ग्राम के ग्रामीण उपस्थित थे!