करन अजगल्ले
सक्ती/ मालखरौदा । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सक्ती जिले के मालखरौदा मे भव्य शिव बारात झांकी के साथ निकाला जाएगा बता दे कि दिनांक 8 मार्च 2024 दिन शुक्रवार के महाशिवरात्रि के दिन ओगन पाठ मिशन चौक से मालखरौदा दशहरा मैदान श्री राम मंदिर तक भव्य शिव जी की बाराती निकली जायेगी । जिसमें सर्वप्रथम ओंगन पाठ देवता का पूजन कर भगवान शिव के समक्ष धूप दीप नैवेद्य चढ़ाकर बाराती निकली जाएगी । मुख्य मार्ग से बस्ती तक हर-हर महादेव के जयघोष साथ भोलेनाथ की बाराती में क्षेत्र भर से हजारों लोग रास्ते भर नाचते-गाते एवं अपने रूप रंग व आकार से शिव के गण व विभिन्न देवताओं की झांकी आकर्षण के केंद्र बनाए जाते है । श्रद्धा, भक्ति और आस्था की त्रिवेणी में श्रद्धालु गोते लगाने लगेंगे । भूत, पिशाच, गंधर्व, अघोरी आदि का वेष धरे नृत्य करते बाराती शिवबारात का दृश्य जीवंत कर करते है । मोहक झांकियों ने सभी को मुग्ध कर देती है । जगह-जगह पुष्पवर्षा और आरती से भगवान का स्वागत किया जाता है । डीजे की धुनों पर बज रही भोलेनाथ की भक्तिमयी संगीत बाराती श्रद्धालु शाम 6:00 बजे से रात्रि 1:00 बजे तक झूमते नाचते रहते है । सबसे आकर्षण का केंद्र बारात में देवी-देवताओं की झांकी रहती है । बारात में चारपहिया वाहन, रथ आदि शामिल होती है । पूरे रास्ते में बम भोले , हर हर महादेव , बोल बम के नारे लगाते रहे। शिव बाराती का कार्यक्रम मालखरौदा में यह द्वितीय वर्ष रहेगा । जिसमें स्थानीय लोगों सहित पूरे क्षेत्र भर से हजारों श्रद्धालु शिव बाराती में शामिल होंगे । सबसे आकर्षण का केंद्र बारात में देवी-देवताओं की झांकी रहेगी। बारात में चारपहिया वाहन, रथ आदि शामिल हुए। पूरे रास्ते में बम भोले के नारे लगाते रहे। बोल बम कांवरिया संघ एवं सर्व हिंदू समाज के तत्वाधान में भव्य शिव बाराती का आयोजन हर्षोल्लास के साथ ही किया जाता है । बाराती के दौरान जगह जगह विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा प्रसाद, खीर पूड़ी, बूंदी, शिकंजी, पानी, नाश्ता आदि वितरण किया जाना है ।
शिव बाराती पूरे नगर भ्रमण के बाद श्री राम जानकी मंदिर बस्ती मालखरौदा में शिव पार्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना कर विवाह संपन्न कराया जायेगा तत्पश्चात श्रद्धालुओं के लिए भोजन भंडारे के साथ प्रसाद वितरण किया जायेगा।