Home Blog प्रदेश में आचार संहिता प्रभावशील होने से पहले हो सकते है कई...

प्रदेश में आचार संहिता प्रभावशील होने से पहले हो सकते है कई अहम ट्रांसफर !

0

Many important transfers may take place before the code of conduct becomes effective in the state!

रायपुर छत्तीसगढ़। आने वाले कुछ दिनों में किसी भी तारीख को लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज जाएगी। उसके बाद सरकार में न कोई नए काम का ऐलान होगा और न ही ट्रांसफर, पोस्टिंग होगी। मई लास्ट तक सब कुछ ठहर जाएगा। सिर्फ रहेगा तो लोकसभा चुनाव की गहमागहमी…

RO NO - 12784/140

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव का ऐलान करने से पहले छत्तीसगढ़ सरकार कुछ अहम ट्रांसफर, पोस्टिंग करने की तैयारी कर रही है। इनमें ईओडब्लू, एसीबी चीफ की पोस्टिंग आजकल में कभी भी हो सकती है। अभी रिटायर डीजी पुलिस डीएम अवस्थी संविदा में ईओडब्लू, एसीबी चीफ की कमान संभाल रहे हैं। इसके अलावे पता चला है, एक बेहद महत्वपूर्ण जगह पर भी सरकार अब पोस्टिंग करने का मन बना चुकी है।

आचार संहिता से पहले ये भी पोस्टिंग हो जाए, तो आश्चर्य नहीं। मंत्रालय में कुछ सचिवों को भी इधर-से-उधर किया जाएगा। अविनाश चंपावत और मुकेश बंसल सेंट्रल डेपुटेशन से छत्तीसगढ़ लौट चुके हैं। उन्हें भी पोस्टिंग दी जाएगी। राज्य पुलिस सेवा के छह दर्जन अफसरों को सरकार ने कल ट्रांसफर किया। जानकारी के अनुसार राज्य प्रशासनिक सेवा के कुछ अधिकारियों की भी ट्रांसफर में नंबर लग सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here