Home छत्तीसगढ़ प्राथमिक शाला पहरीपारा लिमतरा और प्राथमिक शाला दैहानपारा कर्रा में हुआ न्योता...

प्राथमिक शाला पहरीपारा लिमतरा और प्राथमिक शाला दैहानपारा कर्रा में हुआ न्योता भोजन

0

संकुल समन्वयक और शिक्षकों ने बच्चों को बांटे फल, लड्डू और चॉकलेट

मस्तूरी । प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के तहत छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे न्योता भोजन कार्यक्रम संकुल केंद्र लिमतरा के अंतर्गत प्राथमिक शाला पहरीपारा लिमतरा और प्राथमिक शाला दैहानपारा कर्रा में संकुल समन्वयक अरुण जायसवाल की प्रेरणा व प्रधान पाठक व शिक्षकों की पहल से बच्चों को पौष्टिक भोजन देने के उद्देश्य से आंशिक न्योता भोजन कराया गया ।

RO NO - 12784/140

न्योता भोजन में मध्यान्ह भोजन समूह द्वारा चावल , दाल , सब्जी , अचार , पापड़ के साथ संकुल समन्वयक अरुण जायसवाल द्वारा अंगूर, प्रा शा बालक लिमतरा के प्रधानपाठक किशोर शर्मा द्वारा चाकलेट , प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला लिमतरा श्री के.के. पटेल द्वारा केला व संतरा, प्रधानपाठिका प्रा शा कर्रा श्रीमती ममता देवांगन द्वारा बिस्किट, प्रा शा दैहानपारा के प्रधानपाठक ओमप्रकाश पटेल द्वारा फल का वितरण पूरक पौष्टिक भोजन के रूप में किया गया| प्रा शा पहरीपारा कि प्रभारी श्रीमती कातिका ध्रुव द्वारा फल का वितरण के साथ रायता भी वितरण किया गया। आज के कार्यक्रम में शिक्षक संदीप रजक, विजय साहू, प्रधान पाठक मोतीचंद मरकाम, कृष्ण कुमार साहू, शिव कैवर्त, धरम श्रीवास उपस्थित थे।

संकुल समन्वयक अरुण कुमार जायसवाल के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का एवम कार्यक्रम में सहयोगी बने सभी प्रधान पाठक, शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here