Home कांकेर कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बैंकों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा...

कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बैंकों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की

0

उत्तर बस्तर कांकेर, 07 मार्च 2024/ जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आज कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजनाएं, प्रधानमंत्री जन धन योजना, अटल पेंशन योजना सहित शासकीय ऋण योजनाओं में प्रगति और शासकीय प्रायोजित योजनाओं में बैंकिंग सहभागिता की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने बैंकों में लंबित प्रकरणों को देखते हुए सभी बैंक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासकीय प्रायोजित योजनाओं एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृति में तेजी लाएं। उन्होंने आरसेटी के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बहुत कम संख्या में स्वरोजगार शुरू करने की जानकारी देने पर जरूरतमंद लोगों को ही प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केवल लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रशिक्षण न कराएं।
बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों का खाता खोलने एवं बैंक लिंकेज करने, आदिवासी स्वरोजगार, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र तथा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना सहित अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में ऋण स्वीकृति एवं वितरण की प्रगति की भी कलेक्टर द्वारा विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने बैंकों के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृत और अपेक्षित प्रगति भी नहीं होने पर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को को निर्देशित किया कि सभी बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न योजनाओं के तहत प्रकरणों के प्रगति की लगातार मॉनिटरिंग करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री सुमित अग्रवाल, सहायक कलेक्टर श्री प्रखर चन्द्राकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here