Home छत्तीसगढ़ अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय नगरदा मे जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा...

अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय नगरदा मे जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0

 

सक्ती। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्धता अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय नगरदा मे नेहरू युवा केन्द्र चाम्पा के द्वारा जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा सांसद का कार्यक्रम आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रांगण मे दिनांक 5 मार्च को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. पी. कुर्रे के निर्देशन में आयोजित किया गया। जिसमे नेहरू युवा केंद्र चाम्पा के जिला युवा अधिकारी शुभजीत डे एवं महाविद्यालय के रासेयों के सक्रिय कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मुन्ना लाल सिदार के नेतृत्व मे यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्यातिथि के रूप मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. पी. कुर्रे, विशिष्ट अतिथि के रूप मे डॉ. अमित कुमार तिवारी एवं डॉ. अरविन्द जगदेव शामिल थे। इस कार्यक्रम मे नेहरू युवा केंद्र से आये हुए सम्मानीय युवा कार्यक्रम संचालक नेहरू प्रसाद फरिस्ता जिन्होंने इस कार्यक्रम मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया । जिसमे महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा युवा सांसद के भूमिका को निभाते हुए देश के ज्वलंत मुद्दे को उठाया गया जिसमे प्रमुख रूप से बेरोजगारी,महंगाई, शिक्षा जैसी समस्याओ का छात्रों द्वारा सांसद की भूमिका मे मॉक पार्लियामेंट मे रखा गया इस मॉक बपार्लियामेंट मे लोकसभा अध्यक्ष की भूमिका मे अंजली कँवर, सहायक की भूमिका मे दीप्ति दिवाकर, उषा कँवर तथा महासचिव की भूमिका मे ज्योति प्रकाश,प्रधानमंत्री की भूमिका मे राधेश्याम, विपक्ष के भूमिका मे रुपनारायण, खुश्बू,वर्षा, रजनी, लुमेश्वरी, निकिता, ममता,पूजा, जानकी, प्रतिभा तथा पक्ष की भूमिका मे महाविद्यालय की छात्र ट्रांशी, निशा,प्रिया, अंकित, कुसुम, सुशीला हुलेश्वरी, लिलिमा, दुर्गेशवरी,नेहा इन सभी छात्रों ने शानदार मूक पार्लियामेंट का आयोजन किया जिसमे महाविद्यालय सहित समस्त ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम का आंनद उठाया। कार्यक्रम मे महाविद्यालयीन छात्रों के लिए स्वल्पहार की व्यवस्था की गई कार्यक्रम के अंत मे नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी शुभजीत डे द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया तथा प्रतिभागी छात्र -छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो वितरण किया गया ।इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राध्यापक गण एवं समस्त स्टाप शामिल थे। प्राध्यापकगणो मे प्रो. आशीष दुबे, प्रो. रवि खुटे, प्रो. दीप्ति राठौर, प्रो. हेमंत चंद्राकर, प्रो. अमन गढ़ेवाल तथा कार्यलयीन स्टाप मनोज राठौर, दूजे राम, आंनद, रामावतार सहित छात्र -छात्राएं रुचि ,अनुराग,राहूल, गुलेश,अंशु,नागेश्वर,याशु,करिश्मा, नेहा राठौर, निशा बरेठ,पुष्पांजलि, आँचल, महावीर, शिव,प्रदीप,और अन्य छात्र छात्राएं शामिल थे।

Ro No- 13047/52

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here