Home छत्तीसगढ़ सेमरसल स्कूल के विद्यार्थियों ने बनाई मिट्टी की मूर्तियां व खिलौने

सेमरसल स्कूल के विद्यार्थियों ने बनाई मिट्टी की मूर्तियां व खिलौने

0

मुंगेली जिला से हरजीत कुमार भास्कर की रिपोर्ट

 

Ro No - 13028/44

मुंगेली – लोरमी – ओरियेंटेशन टॉय पेडागाजी एंड टॉय मेकिंग सेशन पर गतिविधि आधारित लोरमी विकासखंड के सेमरसल मिडिल स्कूल में शनिवार को छात्र छात्राओं के बीच प्रतियोगिता कराया गया।जिसमें मिट्टी से बने विभिन्न खिलौने,घर,देवस्थल,सामुदायिक भवन नुमा प्रदर्शनी बच्चों ने तैयार किया।जिसमें प्रथम द्वितीय,तृतीय स्थान आने वाले बच्चो को प्रधानपाठक विश्वनाथ योगी ने पुरस्कृत भी किया वही प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले बच्चे इस प्रकार है जैसे विनोद कश्यप,दीपक निषाद प्रथम, सारिका पटेल द्वितीय,साक्षी साहू तृतीय परमेश्वरी हीना व अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।नई सोच और नवाचारी प्रवृत्ति को विकसित करने के उद्देश्य से स्कूल के शिक्षकों विश्वनाथ योगी प्रधानपाठक,राकेश पांडेय,राजकुमार कश्यप,उमाशंकर राजपूत,पुष्पा चतुर्वेदी ने इस आयोजन के लिए बच्चों को निर्देशित किया।आसपास के मिट्टी से बच्चों ने सुंदर डिजाइन देकर एक से बढ़कर एक सामग्री बनाया।जिसमें उनके अंदर छिपी प्रतिभा का भान हुआ।कलात्मक अभिव्यक्ति कौशल का निखार हुआ।नवाचार के तहत प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को आगे की प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here