Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह नैमेड बस स्टैंड में नव दंपतियों ने अपने रीति-रिवाजों...

मुख्यमंत्री कन्या विवाह नैमेड बस स्टैंड में नव दंपतियों ने अपने रीति-रिवाजों से किया विवाह

0

 

 

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना महिला बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह का नए वर्ष में हुआ आगाज 9 मार्च 2024 को 175 जोड़े जो बीजापुर और भैरमगढ़ ब्लॉक लोग हैं जिनकी विधि विधान से हुआ संपन्न। बीजापुर कलेक्टर अनुराग पांडेय ने सभी नव विवाहित दम्पत्तियों को दिया आशीर्वाद हमेशा खुश रहने की कही बात कार्यक्रम के दौरान देखा गया कि सामूहिक विवाह एक मंच पर अलग अलग अपने सामाजिक रिवाज में पहला आदिवासी समाज ने अपने रीति रिवाज से प्रमुखों के द्वारा विवाह सम्पन्न किया। वही क्रिश्चियन ईसाई समाज के फादर ने क्रिश्चियन लोगों का शादी कराया । हिंदू समाज वर वधुओं को गायत्री मंदिर से आये पंडित ने विवाह संपन्न कराया। वर वधुओं के साथ उनके साथ आए परिवारजनों में शादी को लेकर खुशी देखने को मिला वे सभी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार कै धन्यवाद प्रेषित किया। विवाह कार्यक्रम बाद सेल्फी इंस्टॉल विभाग के द्वारा लगाया गया था जिसमें काफी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया वर वधु परिवार के सदस्य मंच पर पहुंच अपने फोटो खिंचवाते दिखे। सभी जोड़ों को शासन के नियम के तहत महिला बाल विकास बीजापुर वा जिला प्रशासन के जिला वा जनपद स्तर के अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के हाथों उन्हें प्रोत्साहन राशि 21000 का चेक वितरण किया गया, वहीं मंगलसूत्र के साथ ही अन्य सामग्री देना था वह दिया गया। इस योजना के तहत 50000 शासन से स्वीकृत हुआ। इस दौरान जनप्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जनपद सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जनपद पंचायत सीईओ बीजापुर गीत कुमार सिन्हा, खेल अधिकारी दिलीप उईके, विकास सर्वे, भैरमगढ़ जनपद सीईओ राजेन्द्र कुमार बालेन्द्र, तहसीलदार दुकालू राम ध्रुव बीजापुर, महिला बाल विकास अधिकारी लुपेन्द्र महिनाग, राहुल कौशिक सहित महिला बाल विकास विभाग बीजापुर, सरपंच नैमेड, सरपंच पापनपाल विजय कुडियम वा अन्य जनप्रतिनिधिगण रहे मौजूद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here