मस्तूरी।पी एम श्री नवोदय विद्यालय मल्हार बिलासपुर के तत्वाधान में दो दिवसीय करिअर एण्ड काउन्सेलिंग सह डेरमटोंगलीफिक्स मल्टिपल इन्टेलिजेन्स टेस्ट कार्यशाला का महत्वपूर्ण आयोजन दिनांक 09 और 10 मार्च 2024 को किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य नवोदय विद्यालय मल्हार के बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा और क्षमता का वैज्ञानिक तरीके से पता लगाना और उनके भविष्य को एक नई और बेहतर दिशा देना है। साथ ही विभिन्न विद्यार्थियों को व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गई और विद्यार्थी लाभान्वित हुए। यह कार्यशाला मानसिक कल्याण कोच सह अनुभवी प्रशिक्षक श्री सुयश ठाकुर एवं उनके सहयोगी श्री चिन्मय झा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री एम के श्रीवास्तव एवं उप प्राचार्य श्रीमती पी आर शंकरी के प्रयास से इस कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन कराया गया। समस्त नवोदय शिक्षक सहयोगी एवं मार्गदर्शक के रूप में इस कार्यशाला में उपस्थित रहें।