Home Blog नशीली टेबलेट के अवैध बिक्री की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई, 1,200...

नशीली टेबलेट के अवैध बिक्री की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई, 1,200 नग प्रतिबंधित टेबलेट के साथ आरोपी गिरफ्तार

0

Police action on information about illegal sale of intoxicating tablets, accused arrested with 1,200 pieces of banned tablets

आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई

Ro No - 13028/44

रायगढ़। 11 मार्च, 2024। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर नशीली और प्रतिबंधित दवाओं पर पूर्णत: अंकुश लगाने की दिशा में सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में मुखबीर लगाकर असामाजिक तत्वों पर निगाह रखा जा रहा है । इसी क्रम में कल दिनांक 10.03.2024 को थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चन्द्रा को मुखबीर से राकेश कुमार पटैल द्वारा घर पर चोरी-छिपे प्रतिबंधित टेबलेट की बिक्री करने की सूचना मिली । तत्काल थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपने स्टाफ को तस्दीक, कार्यवाही के लिए ग्राम भेंगारी रवाना किया गया । घरघोड़ा पुलिस की टीम द्वारा गवाहों को साथ लेकर संदेही राकेश कुमार पटैल के घर दबिश दिया गया । संदेही के पास रखे एक थैला में कुल 80 स्ट्रीप जिसके प्रत्येक स्ट्रीप में 15 नग प्रतिबंधित नशीली Alprazolam Tablet कुल 1200 नग कीमती 2560 रूपये का मिला । इस संबंध में राकेश कुमार पटैल को नोटिस देकर दवाएं के बिक्री संबंधी कागजात पेश करने कहा गया जिसमें राकेश कुमार पटैल विफल रहा ।

आरोपी राकेश कुमार पटैल पिता आनंदराम पटैल उम्र 36 वर्ष सा. भेंगारी, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.) से विधिवत प्रतिबंधित टेबलेट की जप्ती कर आरोपी के कृत्य पर थाना घरघोड़ा में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई है ।

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चन्द्रा, सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक हरीश पटेल, प्रहलाद भगत, महिला आरक्षक रशिम तिर्की की विशेष भूमिका रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here