Home Blog जंगल के रास्ते पैदल शराब परिवहन कर रहे व्यक्ति से 50 लीटर...

जंगल के रास्ते पैदल शराब परिवहन कर रहे व्यक्ति से 50 लीटर महुआ शराब जप्त, आरोपी पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई…..

0

50 liters of Mahua liquor seized from a person who was transporting liquor on foot through the forest, action under Excise Act taken against the accused…..

13  मार्च, रायगढ़ । थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में कल पूंजीपथरा पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम गेरवानी से जंगल के रास्ते पैदल कंधे पर कांवर में शराब परिवहन कर रहे व्यक्ति शिव प्रसाद सिदार पिता बोनोगिरी सिदार उम्र 55 वर्ष साकिन लाखा थाना कोतवाली रायगढ़ को रिंकु ढाबा के सामने पकड़ा । शिव प्रसाद अपने कांवर में 05 प्लास्टिक थैला लटकाये हुआ था, प्रत्येक थैला अंदर 10-10 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक जरकीन अंदर महुआ शराब रखा हुआ था जिसे शिव कुमार ने अवैध बिक्री करने लेकर जाना बताया। आरोपी शिव प्रसाद सिदार के कब्जे से कुल 50 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद हुआ आरोपी के कृत्य पर थाना पूंजीपथरा में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है । शराब रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक चंदन नेताम प्रधान आरक्षक लाजरूस मिंज आरक्षक बालचंद राव, आदिकंद प्रधान शामिल थे ।

RO NO - 12784/140

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here