घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान बीएसई सेंसेक्स बुधवार 1,100 अंक टूटकर 73,000 के स्तर से नीचे आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी भी 22,000 से नीचे आ गया। हालांकि उसके बाद बाजार में थोड़ी खरीदारी दिखी। आखिरकार, बुधवार को सेंसेक्स 906.07 (1.22%) अंकों की गिरावट के साथ 72,761.89 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 338.00 (1.51%) अंक फिसलकर 21,997.70 के स्तर पर बंद हुआ।
मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स धड़ाम
शेयर बाजार में गिरावट का बड़ा असर मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स पर पड़ा है. निफ्टी का मिडकैप स्टॉक्स 2115 अंक या 4.40 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 800 अंक या 5.28 फीसदी गिरकर क्लोज हुआ है. निफ्टी का नेक्स्ट फिफ्टी 2227 अंक गिरकर बंद हुआ है. आज के ट्रेड में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल्स, मीडिया, एनर्जी, इंफ्रा, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेय़रों में भारी गिरावट देखने को मिली है.
किन शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान
Nifty 50 पर ITC, Kotak Bank, ICICI Bank, Cipla और Bajaj Finance लाभ कमाने वाले शेयरों में रहे। वहीं Power Grid Corp, Coal India, Adani Enterprises, Adani Ports और NTPC सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।
अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त गिरावट
अडानी ग्रुप के शेयरों भी बुधवार को फिसल गए। अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 90 हजार करोड़ रुपये तक कम हो गया और इसके चलते अडानी 100 अरब डॉलर क्लब से भी बाहर हो गए। अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 13 फीसदी तक टूट गया और दाम 1650 रुपये पर रह गया।