Home छत्तीसगढ़ टोल टैक्स बचाने भारी वाहन टोल नाका से नहीं बल्की गांव के...

टोल टैक्स बचाने भारी वाहन टोल नाका से नहीं बल्की गांव के छोटी सड़कों पर दौड़ रही है, चार करोड़ 26 लाख की लागत से बनने वाली सड़क 2 वर्ष भी नहीं टीका गड्ढे में हुआ तब्दील

0

मस्तूरी। मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूरी पर नेशनल हाईवे पर टोल नाका बना हुआ है, जहां टोल टैक्स से बचने के लिए भारी वाहन नेशनल हाईवे सड़क पर ना जाकर के मस्तूरी के सामान्य सड़कों पर ओवरलोड होकर तेज रफ्तार से दौड़ रही है जिसके कारण घटना दुर्घटना तो हो ही रही है साथ ही नई-नई बने हुए सड़के भी खस्ता हाल हो रहा है, दिन रात राखड़ से भरे हुए ओवरलोड वाहन बाईपास एवं हाईवे सड़क पर ना चलकर टैक्स बचाने के नाम से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क जैसी छोटे-छोटे सड़कों पर बेधड़क बे लगाम दौड़ रही है जिसके कारण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की परखच्चे तक उड़ जा रहे हैं, बताते चले की मस्तूरी नेशनल हाईवे पर टोल नाका स्थित है जिसके कारण बड़े-बड़े हैवी वाहन वाले अपने टोल टैक्स बचाने के नाम से छोटे-मोटे रास्तों का उपयोग करते हैं जांजगीर जिले के वर्धा प्लांट से निकलने वाली राखड़ की गाड़ियां टोल टैक्स बचाने के नाम पर नरियारा मूलमुला होते हुए रिस्दा होकर मस्तूरी विधानसभा के चौहा, डोडकी,टिकारी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ रही है ,जिसके कारण 2022 में ही बने नई नवेली सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गई है बताते चले की 2022 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत टिकारी से चौहा, डोडकी , रिस्दा 5 किलोमीटर की सड़क 4 करोड़ 26 लख रुपए की लागत से बनी हुई थी सड़क को बने महज 2 वर्ष भी नहीं हुए हैं राखड से चलने वाली ओवरलोड वाहन ने सड़क के दिशा दशा बदल दी है जिसके कारण आसपास के ग्रामीण और की जनप्रतिनिधियों में रोष व्याप्त होते दिखाई दे रहा है।

Ro No- 13047/52

मस्तूरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत टिकारी और चौहा के बीच खाली पड़े मुरम के खदान में जांजगीर जिले के वर्धा प्लांट से रोजाना 25 से 30 हाईवा, एवं बड़े-बड़े ट्रेलर में ओवरलोड होकर मुरम के खदान को पाटने के लिए राखड लाकर डाल रहे हैं, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क से बने इस छोटी सड़क पर भारी एवं वजनी वाहन चलने से रोड की स्थिति बद से बदतर हो गई है अब ग्रामीणों में भरपूर रोष दिख रहा है।

मस्तूरी जनपद क्षेत्र के दो मुख्य सड़क बिलासपुर से शिवरीनारायण, एवं मस्तूरी से लवन मार्ग को जोड़ने के लिए 5 किलोमीटर की लंबी सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की तहत बनाया गया था। जो विगत कई वर्षों से ग्रामीणों की मांग थी कि सड़क जल्द से जल्द बने जिसमें ग्राम पंचायत रिस्दा ,डोडकी ,चौहा,और टिकरी को जोड़ते हुए बिलासपुर से शिवरीनारायण रोड और मस्तूरी लवन मुखिया मार्ग को जोड़ती है, ग्रामीणों की काफी इंतजार और मांग एवं संघर्ष के साथ यह सड़क बना हुआ था ,जिसको कुछ दिनों में राखड़ गिराने के नाम पर रोड की धज्जियां उड़ा दी गई है। अब ग्रामीणों को रोड की समस्या से फिर से वही दिन देखना पड़ेगा जिसके कारण चारों ग्राम पंचायत के लोगों में भारी रोष देखने को मिल रहा है।

 

मई2022 में बनी यह सड़क 5 किलोमीटर लंबी है, 5 किलोमीटर लंबी इस सड़क में 65 से भी अधिक जानलेवा गड्ढे और सड़क जर्जर हो चुके है, और ऐसी स्थिति सिर्फ 15 दिनों में हुई है, क्योंकि 15 दिन से लगातार हैवी भारी वाहन राखड़ लेकर इसी रास्ते से गुजर रही है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के एसडीओ अनिल बरेठ ने जानकारी देते हुए बताया कि साल भर पहले ही बनी सड़क की स्थिति बहुत ही क्षतिग्रस्त हो गई है जिसका कारण लगातार 15 दिनों से चल रही ओवर लोड होकर चल रहे भारी वाहनों के वज़ह से हुई है, नियमविरुद्ध और यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहनों के खिलाफ उन्होंने बिलासपुर कलेक्टर को इसकी जानकारी दी है।

ग्राम पंचायत चौहा,डोडकी,रिसदा के ग्रामीणों की का आरोप है की ग्राम पंचायत के सरपंच राखड गिराने वाले दलालों से मिली भगत कर पंचायत प्रस्ताव दिए कि मुरुम के खदान पर राखड़ गिरा कर उन्हें समतल किया जाऐ, लेकिन ओवरलोड चल रहे वाहनों पर पंचायत के कोई भी जलप्रतिनिधि किसी भी प्रकार की शक्ति नहीं बरत रहे है। जिसके कारण ग्रामीणों के आवागमन का मुख्य मार्ग की स्थिति बदहाल हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here