Students gave such a surprise to the security guard of their college that tears welled up in their eyes. The security guard of the college was away from his family for 11 years.
कुछ कॉलेज के छात्रों ने एक सुरक्षा गार्ड को बेहद भावुक कर दिया। दरअसल स्टूडेंट्स को पता चला कि उनके कॉलेज के गार्ड ने पिछले 11 सालों से अपने परिवार से मुलाकात नहीं की है। इसके बाद स्टूडेंट्स ने मिलकर पैसे इकट्ठे किए और गार्ड के लिए एक प्लेन टिकट खरीदा और उसे वो देते हुए वीडियो बना लिया। इस इमोशनल वीडियो ने इंटरनेट पर बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान खींचा है।
दरअसल, कॉलेज के बच्चे अपने कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड को सरप्राइज देते दिख रहे हैं. सिक्योरिटी गार्ड अपने परिवार से 11 सालों से दूर था, तभी कॉलेज के बच्चों ने आपस में पैसे जमा कर उस गार्ड के लिए प्लेन का टिकट बुक किया जिससे वो गार्ड जल्दी से अपने घर वालों के पास पहुंच जाए.
जब गार्ड को प्लेन का टिकट दिया जाता है तो वो इमोशनल होकर जमीन पर बैठ जाता है और रोने लगता है. इस पर कॉलेज के बच्चे उस गार्ड को घेर लेते हैं और उसके लिए चीयर करते हैं. छात्र गार्ड से एक सुर में कहते हैं कि हम आपसे प्यार करते हैं जेम्स,आप हमारे परिवार का ही हिस्सा हैं. आप अपने परिवार को नाइजीरिया में देख सकें इसके लिए हमारी तरफ से ये उपहार लीजिए.
छात्रों का प्यार देख भावुक हुआ सुरक्षा गार्ड
छात्रों के प्यार और अपने घर के लिए प्लेन का टिकट देखकर सिक्योरिटी गार्ड बेहद भावुक हो जाता है। वह छात्रों को धन्यवाद देते हुए कहता है- दिल से धन्यवाद। मैं आप लोगों की रक्षा करूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि आप अपने लक्ष्य हासिल करें।
यूजर्स ने की स्टूडेंट्स की तारीफ
वीडियो को Goodnews_movment नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.जिसे अब तक 1.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.वहीं करीब 1 लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. इंटरनेट पर इस वीडियो को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है और लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक यूजर ने कहा, ‘यह सबसे बेहतरीन चीज है, जो मैंने देखी है। उनकी उदारता ने मुझे रुला दिया।’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘वह तुरंत तारीफ में झुक गए। खास छात्रों की ओर से खास उपहार।’ तीसरे ने लिखा, ‘युवाओं को सराहना होगा कि वह किस तह बुजुर्गों का ख्याल रखते हैं।’