सक्ती। भीम रेजिमेंट जिला इकाई सक्ती टीम ने आज नव पदस्थ कलेक्टर महोदय अमृत प्रकाश तोपनो का स्वागत करते हुए ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सक्ती जिला के डभरा ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिंघीतराई के आश्रित ग्राम बेनीपाली है जो की ऐसा है कि देश के आजादी के बाद से अब तक भी इस बेनीपाली गांव के लोगों को किसी भी तरह का पक्की सड़क पहुंच मार्ग नहीं मिल पाया है आने जाने के लिए इस गांव के लोगों के लिये किसी भी तरह का पक्की सड़क व्यवस्था प्राप्त नहीं हुआ है, स्कूली बच्चों, बड़े बुजुर्गों एवं इस बेनीपाली गांव में आने जाने वाले सभी लोगों को कीचड़, धूल ढक्कड़ गिट्टी पत्थरों का सामना कर आना जाना पड़ता है, ज्ञापन सौंपते हुए भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यकारिणी प्रभारी जयवीर रात्रे, जिला अध्यक्ष सक्ती शिव कुमार महिलांगे, जिला उपाध्यक्ष विजय खूंटे, संजय जांगड़े जिला सचिव सक्ती, करन कमलेश ब्लाक उपाध्यक्ष जैजैपुर एवं समस्त भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के टीम उपस्थित रहे।