Home छत्तीसगढ़ मथुरा माली मरार (पटेल) समाज ने पूरे प्रदेश में एक सशक्त और...

मथुरा माली मरार (पटेल) समाज ने पूरे प्रदेश में एक सशक्त और संगठित समाज की अवधारणा को पूरा करते हुए आगे बढ़ रहा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

0

 

मथुरा माली मरार पटेल समाज शाकंभरी महोत्सव में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, भवन निर्माण हेतु दिए लाखों के सौगात)

Ro No- 13047/52

 

सक्ती/ हसौद- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृह जेल एवं पचायत मंत्री विजय शर्मा मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास के दौरान मथुरा माली मरार (पटेल) समाज द्वारा ग्राम परसदा में आयोजित मां शाकम्भरी महोत्सव में शामिल हुए। मां शाकम्भरी देवी की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शिवरीनारायण में राधाकृष्ण मंदिर स्थित भूमि को मथुरा माली मरार (पटेल) समाज के नाम पर रजिस्ट्री, मथुरा माली मरार (पटेल) समाज हेतु धर्मशाला भवन निर्माण शिवरीनारायण के लिए 25 लाख रुपए, प्रत्येक केंद्र के लिए 15-15 लाख रुपए एवं अमोदा परिक्षेत्र में सामुदायिक भवन निर्माण 10 लाख रुपए की घोषणा किए। उन्होंने कहा कि समाज की आर्थिक उत्थान और प्रगति के लिए छत्तीसगढ़ सरकार समाज के साथ खड़ी है और उनके उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कृष्णकांत चंद्रा (भाजपा जिलाध्यक्ष सक्ति), संपूर्णानंद मिश्रा (संयोजक पंचायत प्रकोष्ट जिला सक्ति), निर्मल सिंहा, गगन जयपुरिया, परमानन्द पटेल (प्रदेश अध्यक्ष), गोरेलाल पटेल (प्रदेश उपाध्यक्ष), होरीलाल पटेल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं समाज के प्रमुख, वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।*

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मथुरा माली मरार (पटेल) समाज द्वारा आयोजित मां शाकंभरी महोत्सव के आयोजन के लिए समाज के सभी प्रमुखों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मां शाकंभरी, मां अन्नपूर्णा और शक्ति स्वरूपा दुर्गा का भी अवतार है। पूरे प्रदेश में मां शाकंभरी महोत्सव को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है और वन देवी के रूप में भी पूजा अर्चना की जाती है। उन्होंने पटेल समाज की तारिफ करते हुए कहा कि पटेल समाज एक संगठित और सशक्त समाज है। उन्होंने कहा कि समाज ने पूरे प्रदेश में एक सशक्त और संगठित समाज की अवधारणा को पूरा करते हुए आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि समाज का मूल व्यवसाय खेती किसानी, सब्जी-भाजी के उत्पादन कर अपने अजीवका का साधन उपलब्ध कराना है।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि किसी भी समाज के विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा ही मनुष्य को संस्कार और गुणवान बनाती है। समाज के लोग ज्यादा शिक्षित होंगे तभी समाज का सम्मान बढ़ेगा और पटेल समाज एक मेहनतकश समाज है। कड़ी मेहनत कर धरती को हरा भरा बनाने का कार्य मरार समाज करता है। उन्होंने कहा कि बड़ा सौभाग्य का दिन है कि पटेल समाज के द्वारा आयोजित मां शाकंभरी की महोत्सव मनाई जा रही है और पटेल समाज एक ऐसा समाज जो सिर्फ कृषि के क्षेत्र में नही, बल्कि हर क्षेत्र में काफी आगे है। समाज का हर क्षेत्र में प्रतिनिधित्व सहयोग लगातार मिलता आ रहा है। विकास की बात हो, राजनीति का क्षेत्र हो, सामाजिक क्षेत्र हो धार्मिक क्षेत्र हो, समाज किसी भी क्षेत्र में कहीं भी पीछे नहीं है।

इस अवसर पर (प्रदेश महासचिव), संतोष पटेल (प्रदेश कोषाध्यक्ष), गणेश पटेल (प्रदेश महासहसचिव), राजेश पटेल ( प्रदेश संरक्षक), प्रेमलाल पटेल (प्रदेश चपरासी), छोटेलाल पटेल (छ.ग. प्रदेश मीडिया प्रभारी), नारद पटेल, विरेन्द्र पटेल, कन्हैया पटेल, धरमू पटेल, नारायण पटेल, सधे पटेल, शिव कुमार पटेल, चंद्रिका पटेल, जवाहरलाल पटेल, सुखसिंग पटेल, विनोद पटेल, सहित भारी संख्या में ग्रामवासी एवं समस्त पटेल समाज उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here