Home छत्तीसगढ़ भाजपा ने महतारी वंदन योजना के नाम से महिलाओं को छला युवा...

भाजपा ने महतारी वंदन योजना के नाम से महिलाओं को छला युवा कांग्रेस नेता हृदय राम(दाऊ)

0

 

 

Ro No- 13047/52

लैलूंगा, विगत विधानसभा चुनाव पूर्व भाजपा ने महतारी वंदन योजना की घोषणा की थी और महिलाओं को बरगलाने के लिए उनके कार्यकर्ताओं ने पूरी रात एक्सरसाइज करते हुए फॉर्म भरा था अब पुनः वंदन योजना का लाभ लेने के लिए जटिल नियमों को लागू कर महिलाओं के अरमानों की कमर तोड़ दी पहले तो केवाईसी करवाने के लिए महिलाओं ने अपने घर का कामकाज छोड़कर दिनभर बैंकों में लाइन लगाया तो कभी उनका राशन कार्ड सत्यापित नहीं है तो कभी आधार कार्ड सत्यापित नहीं है दर-दर के ठोकते खाती रही महिलाएं और महतारी वंदनआ योजना के फार्म का कोरम पूरा कर उन्होंने फॉर्म बड़े उत्साह के साथ फार्म भरा उनके बाद महिलाओं के उत्साह में पानी तो उस वक्त फिर गया जब अचानक से टेलीविजन और समाचार पत्रों के माध्यम से सुना कि केवल एक माह का ही पैसा उनके खाते में विष्णु देव सरकार डालेगी उसके बाद उनके चेहरों में मायूसी छा गई फिर उन्होंने संतोष कर एक माह की राशि से ही अपने आप को संतुष्ट किया और अब हकीकत यह है कि ज्यादातर महिलाओं के खाते निरंक पाए गए उनके खातों में अभी तक 1000 भी नहीं आया है जिससे महिलाओं में रोस साफ तौर पर देखा जा रहा है

आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड सकते हैं महिलाओं का साफ तौर पर कहना है कि हम जुमलेबाजो ठगबाजो भरोसा करना व्यर्थ है हम तो देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पार्टी पर ही भरोसा करते हैं कांग्रेस की पहले जिम्मेदारी महिलाओं के बराबर हिस्सेदारी के नारा को बुलंद करने के लिए हर महिला तत्पर और आतुर नजर आ रही है

लोकसभा क्षेत्र के युवा नेता हृदयराम (दाऊ) ने भी महिलाओं को पूर्ण आस्वस्थ किया है कि कांग्रेस की कथनी और करनी एक है अगर दिल्ली में हमारी सरकार बनती है तो महिलाओं का हक और सम्मान उन्हें पूरी निष्ठा से मिलेगा हमारे प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने ही महिला बिल का सपना देखा था उसे लागु कर भाजपा फायदा उठाने की कोशिश कर रही है लेकिन वह नाकाम रहेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here