Home Blog बारिश बनी आफत, कपड़े सुखाने के दौरान करेंट की चपेट में बहू...

बारिश बनी आफत, कपड़े सुखाने के दौरान करेंट की चपेट में बहू और ससुर की मौत

0

Rain became a disaster, daughter-in-law and father-in-law died due to electric shock while drying clothes.

कपड़े सुखाने के दौरान करेंट की चपेट में आने से बहू और ससुर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बहू को करेंट में चिपकते देख बचाने आया ससुर भी चपेट में आ गया। घटना दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

Ro No - 13028/44

कोतवाली क्षेत्र के गंजपारा वार्ड क्रमांक 37 में संतोषी मंदिर के पास सोनकर परिवार रहता है। 30 वर्षीय बहू मंजू सोनकर आज सुबह नहाने के बाद तार में कपड़े सुखा रही थी। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गई। बहू को करंट लगता देख सास कौशल्या साहू ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर मंजू के ससुर शेखर सोनकर आए। शेखर ने बहु को करंट से चिपका देख़ झाड़ू उठाकर तार से दूर करने की कोशिश की। इस दौरान तार शेखर के ऊपर आ गिरी जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक शेखर सोनकर का बेटा करन सोनकर पेंटर है। मंजू व करन के दो छोटे छोटे बच्चे भी है। साथ ही मृतक बुजुर्ग सब्जी बेचता था। परिवार ने आर्थिक मदद की भी गुहार सरकार व प्रशासन से लगाई है।

बताया जा रहा है कि घर के पीछे के हिस्से में में लोहे के पाइप में बल्ब लटकाया गया है। इसी पाइप में कुछ बिजली के तार भी लपटें हुए है, साथ ही परिवार ने कपड़ा सुखाने के लिए पाइप में तार को रस्सी से बांध रखे थे। बीते 48 घंटो से दुर्ग में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। संभावना जताई जा रही है बारिश के चलते गिले तार में बिजली पाइप से करेंट आ गया और इसी की चपेट में आने से महिला व ससुर की मौत हो गई। फिलहाल मामले में पुलिस जाँच कर रही है।

तामलोर गांव के एक घर में शॉर्ट सर्किट से एक महिला को कपड़े सुखाने की लोहे की तणी से करंट लग गया। महिला के बचाव में आई एक अन्य महिला सहित उसका पति भी झुलस गया। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को गडरारोड सीएचसी में रखवाया गया है। वहीं घायल को बाड़मेर रेफर किया गया।

थानाधिकारी विक्रम सांदू ने बताया कि गडरारोड के तामलोर में राजों कंवर प|ी खेतसिंह रावणा राजपूत लोहे की तणी पर कपड़े सुखाने गई। तणी को छूते ही शॉर्ट-सर्किट के कारण तणी में करंट प्रवाहित होने से राजों देवी को करंट लग गया। झुलसते देख माया कंवर पदमसिंह भी दौड़ती हुई आई और उसे बचाने के प्रयास किए, लेकिन करंट ने उसे भी चपेट में लिया। दोनों महिलाओं के झुलसते देख माया कंवर का पति पदमसिंह भी दौड़ा अौर महिलाओं को करंट से छुड़वाने के प्रयास में वह भी चपेट में आ गया। करंट से झुलस कर माया कंवर व राजों कंवर की मौत हो गई। जबकि पदमसिंह गंभीर घायल हो गया। दोनों महिलाओं के शव गडरारोड सीएचसी में रखवाए गए है। वहीं पदमसिंह को बाड़मेर रेफर किया गया।

लोहे की तणी में आया करंट, एक ही परिवार से दो की गई जान: दरअसल घर के अंदर कपड़े सुखाने के लिए लोहे की तार बांध रखी थी। तार को सामने के मकान से बांधा हुआ था जिसमें शॉर्ट-सर्किट के कारण करंट लोहे की तार में प्रवाहित हो गया। करंट से अनजान महिला राजों ने जैसे ही गीले कपड़े लोहे की तणी पर सुखाने के लिए डाले तो करंट ने उसे पकड़ लिया। आग की लपटों से घिरी देख माया भी बचाव में आई, लेकिन उसने सूखी लकड़ी से छुड़ाने की बजाय महिला को ही छू लिया। इसी तरह बचाव में आया तीसरा शख्स पदमसिंह भी करंट की चपेट में आया। इस तरह एक-दूसरे को बचाव में तीन लोग चपेट में आ गए। गीले कपड़ों के कारण जगह भीगी हुई होने से करंट से छूट नहीं पाए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here